Published 14:04 IST, October 23rd 2024
ग्लासगो खेलों में 400 से अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों का दल भेजेगा आस्ट्रेलिया
राष्ट्रमंडल खेल 2026 के लिए आस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह इन खेलों में 400 से अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों का दल भेजना चाहता है ।
अपने प्रदेश विक्टोरिया के नाम वापिस लेने के बाद स्कॉटलैंड में राष्ट्रमंडल खेल 2026 होने की पुष्टि से राहत महसूस कर रहे आस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह इन खेलों में 400 से अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों का दल भेजना चाहता है ।
आस्ट्रेलिया में हालांकि हॉकी और स्क्वाश समेत कई खेलों के प्रमुखों ने 2026 ग्लासगो खेलों से इन स्पर्धाओं को हटाये जाने पर निराशा जताई है । इंग्लैंड के राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने ग्लासगो आयोजकों के फैसले का समर्थन किया है ।
आस्ट्रेलिया राष्ट्रमंडल खेल अध्यक्ष बेन ह्यूस्टन ने एक बयान में कहा ,‘‘ मैं 2026 खेलों की मेजबानी के लिये स्कॉटलैंड राष्ट्रमंडल खेल को धन्यवाद देना चाहता हूं । मैं उम्मीद करता हूं कि हम 400 से अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों का दल भेजेंगे ।’’
ये खेल आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होने थे लेकिन बढती लागत के कारण उसने नाम वापिस ले लिया जिसके बाद स्कॉटलैंड मेजबानी के लिये तैयार हुआ । हॉकी आस्ट्रेलिया के सीईओ डेविड प्राइलेस ने हालांकि कहा ,‘‘ यह निराशाजनक है । सिर्फ हॉकी के लिये नहीं बल्कि उन सभी खेलों के लिये भी जो ग्लासगो खेलों का हिस्सा नहीं होंगे ।’’ स्क्वाश आस्ट्रेलिया के सीईओ रॉबर्ट डोनागू ने कहा ,‘‘ इससे उन खिलाड़ियों को झटका लगा है जो राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने का सपना देख रहे थे । ’’
Updated 14:04 IST, October 23rd 2024