sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:05 IST, January 15th 2025

India Open: अनुपमा, तनीषा-अश्विनी इंडिया ओपन के दूसरे दौर में

एच एस प्रणय और प्रियांशु राजावत जुझारू प्रदर्शन के बावजूद हार गए लेकिन पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन अनुपमा उपाध्याय इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई ।

Follow: Google News Icon
  • share
Anupama Upadhyaya
Anupama Upadhyaya | Image: x.com

India Open: एच एस प्रणय और प्रियांशु राजावत जुझारू प्रदर्शन के बावजूद हार गए लेकिन पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन अनुपमा उपाध्याय इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई ।

प्रियांशु को दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी जापान के कोडाइ नराओका ने 21-16, 20-22, 21-13 से हराया । वहीं प्रणय को चीनी ताइपै के सू लि यांग ने 16-21, 21-18, 21-12 से मात दी । महिला वर्ग में अनुपमा ने हमवतन रक्षिता श्री को 21 . 17, 21 . 18 से हराया । गोपीचंद अकादमी की दोनों प्रशिक्षु कोर्ट के बाहर घनिष्ठ मित्र हैं ।

तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने काव्या गुप्ता और राधिका शर्मा को 21 . 11, 21 . 12 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया । वहीं रूतुपर्णा और स्वेतापर्णा पांडा ने थाईलैंड की पी ऐमवारीस्रीसाकुल और सरिसा जानपेंग को 7 . 21, 21 . 19, 21 . 14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई । सुबह आकर्षि कश्यप को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने 21 . 17, 21 . 13 से हराया ।

मालविका बंसोड को दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी चीन की हान युइ ने 21 . 16, 21 . 11 से हराया । दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक चैम्पियन कोरिया की अन सि यंग ने चीनी ताइपै की चियू पिन चियान को 22 . 20, 21 . 15 से शिकस्त दी ।

ये भी पढ़ें- 'जब आप कमरे में अकेले रहें तब...' सानिया मिर्जा ने खोला खुश रहने का राज, पोस्ट ने मचाया हंगामा

अपडेटेड 18:05 IST, January 15th 2025