sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:21 IST, January 9th 2025

सानिया मिर्जा ने इस बॉलीवुड स्टार पर लुटाया दिल, खुल्लम खुल्ला किया प्यार का इजहार, पोस्ट कर बड़ा खुलासा

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद के सानिया मिर्जा इस बॉलीवुड स्टार पर जमकर प्यार लुटा रही हैं।सानिया ने इंस्टाग्राम पर इसका खुल्लम खुल्ला ऐलान किया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
after divorce with Shoaib malik to who is Sania Mirza dating share photos
after divorce with Shoaib malik to who is Sania Mirza dating share photos | Image: Instagram

Who is Sania Mirza Date: साल 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से खुला के बाद पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। सानिया मिर्जा अपने करियर और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंट कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि उनका मनपसंदीदा डेट पार्टनर कौन है?

सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए डेट पार्टनर का एलान खुल्लम खुल्ला कर दिया है। जिसे देख फैंस उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल सानिया के पूर्व शौहर यानी शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरा निकाह कर लिया था। तब सानिया और शोएब के अलग होने की बात फैंस के सामने आई थी।

किस बॉलीवुड स्टार पर लुटा रही सानिया प्यार?

सानिया मिर्जा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान की तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विशिंग दी है। साथ ही साथ एक बेहद प्यारा नोट लिखा। सानिया ने फराह खान के साथ फोटो शेयर करते हुए नोट में लिखा, सभी की फेवरेट और खासकर मेरी फेवरेट को जन्मदिन का ढेर सारी शुभकामनाएं। मेरी फेवरिट डेट फराह खान। इसी के साथ सानिया ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया।

नए साल पर सानिया की नई शुरुआत

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा और फराह खान कई मौके पर साथ साथ में देखे जाते हैं। दोनों के बीच में काफी गहरी दोस्ती है। 'द कपिल शर्मा शो' पर भी ये दोनों सहेलियां साथ में जा चुकी हैं। सानिया ने कुछ दिनों पहले बच्चों की फिटनेस और पढ़ाई को बढ़ावा देने वाली CESA Spaces नामक संस्था के साथ जुड़कर काम करना शुरु किया है।

सानिया का शोएब के साथ हुआ तलाक

Uploaded image

सानिया ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ निकाह किया था। उस वक्त दोनों देश के लोगों ने शोएब और सानिया को खूब भला-बुरा कहा था लेकिन इन दोनों ने सरहदों की परवाह किया बिना अपने दिल की सुनी और शादी के बंधन में बंधे। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों के बीच खटपट का अफवाहें सामने आने लगी। दोनों अलग-अलग रहने लगे। और आखिर में साल 2024 में जब शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ तीसरा निकाह किया तो सभी को सानिया-शोएब के तलाक की बात पता चली। 

ये भी पढ़ें- नए साल पर सानिया मिर्जा की नई शुरुआत, अतीत को पीछे छोड़ इस 'परिवार' के साथ सफर का किया खुल्लम खुल्ला ऐलान

अपडेटेड 17:21 IST, January 9th 2025