पब्लिश्ड 23:00 IST, September 3rd 2024
ताइपे ओपन में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन, सनीथ-तरुण हारे
बैडमिंटन के बड़े टूर्नामेंटों से एक ताइपे ओपन में भारतीय खिलाड़ियों सनीथ दयानंद और तरुण रेड्डी ने खराब प्रदर्शन किया है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
भारत के सनीथ दयानंद और तरुण रेड्डी मंगलवार को योनेक्स ताइपे ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में असफल रहे। मलेशिया के जिया जी टैन ने क्वालिफिकेशन के क्वार्टर फाइनल में सनीथ को 21-16, 20-22, 21-4 से हराया, जबकि मेजबान देश के शटलर येन-चेन टिंग ने क्वालिफिकेशन के अंतिम 16 दौर में तरुण को 23-21, 21-16 से शिकस्त दी।
सनीथ ने इससे पहले क्वालिफिकेशन के अंतिम 16 दौर में पुसरी नाचकोर्न को 22-20, 21-15 से हराया था। पुरुष एकल के अन्य मुकाबलों में ताइपे के काई चेंग ने आर्यमान टंडन को 21-18, 22-20 से हराया।
मिश्रित युगल में थाईलैंड की तेरारत्साकुल पक्कापोन और मुएनवोंग फातिमास की जोड़ी ने क्वालिफिकेशन के अंतिम 32 दौर में भारत के अशिथ सूर्या और अमृता परमुथेश को 21-13, 21-19 से हराया, जबकि ताइपे के मिन हाओ त्सेंग और शान पेई हसिह की जोड़ी ने आयुष राज गुप्ता और श्रुति स्वेन की जोड़ी को क्वालिफिकेशन के अंतिम 16 दौर में 21-8, 21-14 से हराया।
ये भी पढ़ें- बंगाल के खिलाड़ी का भारतीय टीम में सिलेक्शन, खुशी से झूम उठीं ममता बनर्जी; कहा- हमारी सरकार ने…
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:00 IST, September 3rd 2024