Published 22:35 IST, November 30th 2024
सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चमके सिंधु और लक्ष्य, फाइनल में की एंट्री
ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन का सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। दोनों फाइनल में पहुंच गए हैं।
Badminton: ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरुष एकल के फाइनल में पहुंच गये।
शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में उन्नति को केवल 36 मिनट में 21-12, 21-9 से हरा दिया। लक्ष्य ने जापान के शोगो ओगावा को 42 मिनट में 21-8, 21-14 से शिकस्त दी। सिंधु के दमदार खेल के सामने उन्नति को संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने कई गलतियां की जिसके कारण उनकी मजबूत प्रतिद्वंदी ने पूरे मैच के दौरान नियंत्रण बनाए रखा।
सिंधु ने मैच के बाद कहा-
मैं आज के अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैंने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। मैंने कुछ स्ट्रोक आजमाए और कुल मिलाकर मैं जिस तरह से खेली उसको लेकर आश्वस्त थी। मुझे लगता है कि उन्नति ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन मैंने उसे कोई मौका नहीं दिया। मैंने शुरू से लेकर आखिर तक बढ़त बनाए रखी। वह उदीयमान खिलाड़ी है और मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं।
सिंधु ने कहा-
मुझे अब कल की तैयारी पर ध्यान देना होगा, क्योंकि ये आसान मुकाबला नहीं होगा। मुझे शुरू से लेकर आखिर तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
लखनऊ में अपने तीसरे खिताब की कवायद में लगी सिंधु का अगला मुकाबला लुओ यू वू से होगा। चीन की इस खिलाड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड की लालिनराट चाइवान को शिकस्त दी। दूसरी ओर कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन लक्ष्य का फाइनल में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से मुकाबला होगा।
तनीषा और ध्रुव की जोड़ी भी फाइनल में
इससे पहले तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने चीन की झी होंग झोउ और जिया यी यांग की जोड़ी पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने 42 मिनट तक चले सेमीफाइनल में चीन की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-16, 21-15 से हराया। उनका अगला मुकाबला चीन की पिन यी लियाओ से होगा और के शिन हुआंग तथा थाईलैंड की डेचापोल पुवारानुक्रोह और सुपिसरा पेवसम्प्रान की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
सिंधु ने दिखाया जबरदस्त खेल
सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में शुरू में ही 5-3 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद 17 वर्षीय उन्नति ने कुछ अच्छे अंक बनाए, लेकिन वह सिंधु को इंटरवल तक 11–8 से बढ़त लेने से नहीं रोक पाई। सिंधु इसके बाद 15–8 से आगे हो गई और फिर उन्होंने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भी कहानी नहीं बदली तथा सिंधु ने आक्रामक खेल दिखाकर अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने इंटरवल तक 11–4 की बढ़त हासिल करके अपनी आसान जीत सुनिश्चित कर दी थी। उन्नति 12 मैच पॉइंट में से केवल एक का बचाव कर पाई और एक और गलती से उन्होंने मैच सिंधु की झोली में डाल दिया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:35 IST, November 30th 2024