Published 22:41 IST, November 29th 2024
सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चमके सिंधू और लक्ष्य, सेमीफाइनल में एंट्री
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला और पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
Advertisement
Badminton: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला और पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
शीर्ष वरीयता प्राप्त दो बार की चैम्पियन सिंधू ने चीन की दाइ वांग को 48 मिनट तक चले महिला एकल क्वार्टर फाइनल में 21-15, 21-17 से हराया। वहीं 2021 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में मेराबा लुवांग मेस्नाम को 21-8, 21-19 से शिकस्त दी।
दूसरे वरीय प्रियांशु राजावत ने भी पुरुष एकल में हांगकांग के एनगुयेन हाई डांग को 21-13 21-8 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिंधू ने जीत के बाद कहा-
आज का मैच अहम था। वो भले ही निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने अपनी गलतियां सुधार ली हैं और उन्हें नहीं दोहराऊंगी। मैंने शुरू से आक्रामक खेल दिखाया।
बता दें कि सिंधू वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें और वांग 118वें स्थान पर हैं। अब उनका सामना भारत की ही उन्नति हुड्डा से होगा, जबकि लक्ष्य जापान के शोगो ओगावा से खेलेंगे। प्रियांशु का सामना चौथे वरीय सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से होगा। लक्ष्य ने कहा-
ये अच्छा मैच था। मैं प्रदर्शन से खुश हूं। दूसरा गेम कठिन था, लेकिन ये अच्छी बात है कि मैं जीत सका।
ओडिशा ओपन 2022 विजेता हुड्डा ने अमेरिका की इशिका जायसवाल को 21-16, 21-9 से हराया। शीर्ष वरीय तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने भी महिला युगल के अंतिम चार में जगह बना ली। उन्होंने हमवतन प्रिया कोंजेंगबाम और श्रुति मिश्रा पर 21-12 17-21 21-16 से जीत दर्ज की।
महिला युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने छठी वरीयता प्राप्त गो पेइ की और तियो मेइ शिंग को 21-8, 21-15 से शिकस्त दी। मिश्रित युगल में पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो ने मलेशिया के लू बिंग कुन और हो लो इ को 21-16, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुरुष युगल में पी कृष्णामूर्ति रॉय और सा प्रतीक के का सामना सेमीफाइनल में हमवतन ईशान भटनागर और एस प्रसाद उदयकुमार की जोड़ी से होगा।
आठवीं वरीयता प्राप्त आयुष शेट्टी पुरूष एकल में ओगावा से 7-21, 14-21 से हारकर बाहर हो गए। महिला एकल में तसनीम मीर और श्रियांशी वी भी क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई।
ये भी पढ़ें- IPL: 4 करोड़ के इस भारतीय खिलाड़ी ने संभल में रचाई शादी, Mega Auction के ठीक बाद शेयर किए PHOTO
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:41 IST, November 29th 2024