sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:53 IST, August 16th 2024

'खिलाड़ी से कोच बनने के लिए...', नई पारी के आगाज से पहले बोले पीआर श्रीजेश

पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद हॉकी से संन्यास लेने वाले पीआर श्रीजेश ने कोचिंग करियर की शुरुआत से पहले बड़ा बयान दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
pr sreejesh who retired from hockey gave statement on becoming coach
हॉकी से संन्यास लेने वाले पीआर श्रीजेश ने कोच बनने पर दिया बयान | Image: PTI

PR Sreejesh: भारतीय हॉकी के महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश का कोच्चि पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन महीने पर खिलाड़ी से कोच बनने के लिए खुद को तैयार करने पर बिताएंगे। यहां उनके स्वागत में हवाई अड्डे से पालारिवत्तोम तक रोडशो किया गया।

श्रीजेश ने हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से कहा- 

देश के लिए कड़ी मेहनत करके, कई कुर्बानियां देकर पदक जीता और ये सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि देश का पदक है। इस खुशी का हिस्सा बनना सोने पे सुहागे जैसा है। खुशी दुगुनी हो गई है। अब मुझे एक खिलाड़ी से एक कोच बनना है। इसके लिए मानसिक रूप से तैयारी करनी होगी। अगले दो तीन महीने वही करूंगा।

कोच्चि पहुंचने पर श्रीजेश के स्वागत के लिए काफी भीड़ जमा थी जिनमें कई विधायक भी थे। लोगों ने हाथ में श्रीजेश की तस्वीर वाले प्लेकार्ड ले रखे थे। रोडशो के दौरान खुली जीप में श्रीजेश ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्हें फूल, गुलदस्ते भेंट किए गए और लोगों में उनसे हाथ मिलाने की होड़ लगी थी।

बता दें कि श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया है। अब वो जूनियर टीम के कोच होंगे।

ये भी पढ़ें- खटाई में पड़ सकता है World Cup, बांग्लादेश में संकट तो भारत ने खड़े किए हाथ; ICC को बड़ा झटका

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 22:53 IST, August 16th 2024