sb.scorecardresearch

Published 12:26 IST, August 15th 2024

क्या अभी भी विनेश फोगाट को मिल सकता है सिल्वर मेडल? CAS ने ठुकराया, अब बचा है सिर्फ ये रास्ता

Vinesh Phogat: सवाल ये है कि विनेश फोगाट का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूट चुका है या अभी भी कुछ रास्ते हैं जिसके जरिए वो सिल्वर मेडल जीत सकती हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat
Vinesh Phogat | Image: PTI

Vinesh Phogat: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में विपक्षी खिलाड़ियों से लड़कर तो जीत गईं, लेकिन किस्मत के साथ जंग में हार गईं। मेडल उनके करीब पहुंचकर बहुत दूर चला गया। महिलाओं के 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में वो फाइनल तक पहुंची लेकिन गोल्ड मेडल मैच से पहले जब उनका वजन तोला गया तो वो 100 ग्राम ज्यादा थीं। इसी वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया। इसके बाद उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ अरबिटेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) का दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। CAS ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए विनेश फोगाट की याचिका खारिज कर दी।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी CAS के फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि ये निर्णय ना सिर्फ विनेश बल्कि पूरे खेल जगत के लिए झटका है। अब सवाल ये है कि विनेश फोगाट का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना पूरी तरह से टूट चुका है या अभी भी कुछ रास्ते हैं जिसके जरिए वो सिल्वर मेडल जीत सकती है।

अब क्या करेंगी विनेश फोगाट?

पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए बताया कि उन्होंने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया है। अब अगर उन्हें मेडल नहीं मिलता है तो ओलंपिक में पदक जीतने का उनका सपना अधूरा रह जाएगा। हालांकि, विनेश के पास अभी भी अपील का विकल्प मौजूद है।

भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट के पास स्विस फेडरल सुप्रीम कोर्ट में अपिक करने का एक और ऑप्शन मौजूद है। इसके लिए IOA से भी पूरा समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि एथलीट खेल पंचाट न्यायालय के फैसलों के विरुद्ध स्विस फेडरल सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। इस कोर्ट में फैसले बदल भी सकते हैं, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है।

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का सफर

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट की जिंदगी में 24 घंटे में काफी कुछ हो गया। एक दिन में उन्होंने तीन पहलवानों को चारों खाने चित्त कर फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान उन्होंने दुनिया की नंबर-1 रेसलर को भी धूल चटाया। हालांकि, उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी क्योंकि फाइनल वाले सुबह जब उनका वजन किया गया तो उनका वेट 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक निकला और इसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: 'मेरा वजन 100 ग्राम बढ़ा क्योंकि...' विनेश फोगाट का बड़ा खुलासा, CAS के सामने बता दिया असली सच
 

Updated 12:26 IST, August 15th 2024