Published 16:46 IST, August 7th 2024
ना पानी पिया ना खाया, दौड़ती रही पूरी रात; खून भी निकाला...विनेश से 100 ग्राम ने कैसे छीन लिया मेडल?
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट से 100 ग्राम वजन ने ओलंपिक मेडल छीन लिया है। विनेश ने वजन कम करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाईं।
Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympics) में आज भारत (India) को ऐसा झटका लगा, जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा तक नहीं था। भारतीय की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), जो गोल्ड मेडल (Gold Medal) से महज एक कदम दूर थी, लेकिन किस्मत उनसे रूठ गई।
29 साल की भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Gold Medal) को आज बुधवार को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में हिस्सा लेना था, मगर फाइनल से पहले आज सुबह उनका वजन तोला गया, जो 50 किग्रा से ज्यादा आया। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के मुताबिक विनेश का वजन मात्र 100 ग्राम बढ़ा हुआ था, लेकिन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के नियम के तहत अगर रेसलर का वजन उसकी कैटेगिरी से 1 ग्राम भी ज्यादा है तो उसे अयोग्य करार दे दिया जाएगा और यही किया गया है।
पूरी रात नहीं सोईं विनेश
भारतीय ओलंपिक संघ और भारतीय ओलंपिक दल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कल मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले के बाद विनेश का वजन 2.7 किलो तक बढ़ गया था, जिसे घटाने के लिए विनेश और कोच ने कड़ी मेहनत की। विनेश पूरी रात दौड़ती रहीं। उन्होंने ना पानी पिया और ना खाना खाया। उनका खून भी निकाला गया, लेकिन 100 ग्राम भारी पड़ गए और विनेश का गोल्ड जीतने का सपना चकनाचूक हो गया।
क्या बोले चीफ मेडिकल ऑफिसर?
भारतीय ओलंपिक दल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने बयान में कहा-
विनेश के न्यूट्रिशिनस्ट का मानना है कि वो दिन भर में जो सामान्य मात्रा 1.5 किलोग्राम लेती है, वो मुकाबलों के लिए पर्याप्त ऊर्जा देता है। कभी-कभी किसी प्रतियोगिता के बाद वजन में दोबारा बढ़ोतरी का एक कारण होता है। विनेश को तीन मुकाबले खेलने पड़े, डिहाईड्रेशन से बचने के लिए उन्हें कुछ मात्रा में पानी देना पड़ा। हमने पाया कि ओलंपिक में खेलने के बाद उनका वजन सामान्य से अधिक बढ़ गया और कोच ने वजन घटाने की सामान्य प्रक्रिया शुरू की, जिसे वो हमेशा विनेश के साथ प्रयोग करते थे। रात भर हम वजन घटाने की प्रक्रिया पर लगे रहे। सभी प्रयासों के बावजूद, हमने पाया कि विनेश का वजन उसके 50 किलोग्राम भार वर्ग से 100 ग्राम अधिक था। हमने उसके बाल काटने और उसके कपड़े छोटे करने समेत हर संभव कठोर कदम उठाने की कोशिश की। इसके बावजूद हम उनका वजन 50 किलो तक नहीं ला पाए। अयोग्यता के बाद एहतियात के तौर पर विनेश को डिहाईड्रेशन से रोकने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया है।
बता दें कि विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद अब क्यूबा की पहलवान गुजमैन लोपेज महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का फाइनल खेलेंगी, जो विनेश से सेमीफाइनल में 7-5 से हारीं थी। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इसकी घोषणा की है।
ये भी पढ़ें- विनेश के बाहर होने का इसको हुआ सबसे ज्यादा फायदा, ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ना पड़ता; अब चांदी पक्की
Updated 16:49 IST, August 7th 2024