sb.scorecardresearch

Published 11:19 IST, August 17th 2024

देश की मिट्टी पर कदम रखते ही फूट-फूटकर रोने लगीं विनेश फोगाट, इमोशनल कर देगा ये VIDEO

Vinesh Phogat Emotional: पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौटने के बावजूद जनता का ये प्यार देखकर विनेश फोगाट भावुक हो गईं और कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगीं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh phogat gets emotional after returns to india
भारत लौटकर भावुक हुईं विनेश फोगाट | Image: ani

Vinesh Phogat Emotional: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में निराशा हाथ लगने के बाद वतन लौट आईं हैं। शनिवार को सुबह 11 बजे के करीब विनेश फोगाट दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलीं। हरियाणा की चैंपियन बेटी का स्वागत के लिए भीड़ उमड़ी हुई थी। पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौटने के बावजूद जनता का ये प्यार देखकर विनेश फोगाट भावुक हो गईं और कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगीं। 

विनेश को रोते देख उनके स्वागत के लिए पहुंचीं साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग पूनिया भी भावुक हुए और दोनों ने विनेश को गले लगा लिया। देश की मिट्टी पर कदम रखते ही विनेश की आंखों में आंसू देखकर फैंस भी भावुक नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें हौसला दे रहे हैं। 

भारत पहुंचकर खूब रोईं विनेश फोगाट

पेरिस ओलंपिक में विनेश के साथ क्या हुआ?

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा में भाग ले रही थीं। स्टार पहलवान ने एक ही दिन तीन 3 रेसलर्स को अखाड़े में चारों खाने चित्त कर फाइनल में जगह बनाई। विनेश ने इस दौरान दुनिया की नंबर-1 रेसलर को भी धूल चटाया। भारत का एक मेडल पक्का हो चुका था लेकिन विनेश जिस अंदाज में खेल रही थीं उसको देखते हुए गोल्ड से कम कुछ भी मंजूर नहीं थी। किसको पता था कि अगली सुबह क्या होने वाला है। फाइनल से पहले विनेश फोगाट का वजन तोला गया और वो 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा निकलीं। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के सामने उन्हें सिल्वर मेडल देने की अपील की लेकिन यहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि CAS ने इस मांग को खारिज कर दिया। 

Updated 11:50 IST, August 17th 2024