Published 18:23 IST, August 15th 2024
सिल्वर ना मिलने पर छलका विनेश फोगाट का दर्द... मेडल गंवाने के बाद आया पहला रिएक्शन
विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल भी नहीं मिला। इस बीच विनेश का पहला रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में विनेश फोगाट के साथ जो हुआ इस सदमे से तो विनेश शायद ही कभी उभर पाएंगी। फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ओवर वेट होने की वजह से वे डिस्क्वालिफाई करार दी गईं। इसके बाद जब उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में सिल्वर मेडल की अपील की तो बार-बार उनकी सुनवाई टाल दी गई और जब फैसला आया तो उनके खिलाफ था।
विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। पेरिस ओलंपिक से मिले दर्द ने विनेश को इस कदर तोड़ा था कि उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया था। अब जब वो सिल्वर की उम्मीद में थी तो कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने उनसे ये उम्मीद भी छीन ली। इन सब चीजों के बीच विनेश फोगाट का पहला रिएक्शन सोशल मीडिया पर आया है।
सिल्वर मेडल की अपली हारने के बाद विनेश का पहला रिएक्शन
सिल्वर मेडल की अपील हारने के बाद विनेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और दिल टूटया गाना लगाया। विनेश की इस तस्वीर को देखकर करोड़ो भारतवासियों का कलेजा मुंह को आ गया। पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किलो वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश ने इसके खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) में संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल की मांग की थी। लेकिन विनेश की इस मांग को बुधवार, 14 अगस्त को खारिज कर दिया गया था।
विनेश की इस अपील पर बार-बार सुनवाई टलती गई। पहले इस पर फैसला 11 अगस्त को आना था, फिर 13 अगस्त, फिर 16 अगस्त को फैसले की तारीख दी गई। पर 14 अगस्त को CAS ने भारतवासियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। और ये फैसला दिया की विनेश फोगाट की अपील को खारिज किया जाता है।
पेरिस ओलंपिक में 9 अगस्त को विनेश फोगाट जब फाइनल मुकाबला खेलने पहुंची तो 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल जीते। जिसमें से पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल रहा।
तीसरी बार विनेश को लगा झटका
ये पहला मौका नहीं है जब विनेश फोगाट को ओलंपिक में झटका लगा हो। इससे पहले 2016 में रियो ओलंपिक्स में जब विनेश ने डेब्यू किया था तो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में घुटने की चोट के कारण उनकी मेडल जीतने की उम्मीद टूट गई थी। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में वे 53 किलोग्राम वर्ग कुश्ती में हार गईं थी और पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई कर बिना मेडल के बाहर कर दिया गया।
Updated 18:31 IST, August 15th 2024