पब्लिश्ड 07:08 IST, August 17th 2024
अभी और लड़ेंगी विनेश फोगाट! घर लौटने से पहले 'भारत की शेरनी' का बड़ा ऐलान, बताया अपना फ्यूचर प्लान
Vinesh Phogat Post: भारत लौटने से पहले विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। 3 पेज की चिट्ठी में उन्होंने संन्यास से वापसी के संकेत भी दिए हैं।
Wrestler Vinesh Phogat: भारतीय स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 में जो हुआ उससे पूरे देश को झटका लगा। हरियाणा की शेरनी फाइनल तक का सफर तय करने के बावजूद वहां से खाली हाथ लौट रही हैं। महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग के फाइनल मैच से पहले विनेश को अधिक वजन के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया। इसके बाद कोर्ट ऑफ अरबिटेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने भी विनेश फोगाट और करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ते हुए सिल्वर मेडल देने की अपील खारिज कर दी।
विनेश फोगाट शनिवार, 17 अगस्त (आज) को भारत लौटेंगी। सुबह 10 बजे वो दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। हरियाणा के सीएम ने पहले ही ये ऐलान कर दिया है कि विनेश भले ही पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौट रही हैं, लेकिन हम उनका सम्मान एक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह करेंगे। वतन लौटने से पहले विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। 3 पेज की चिट्ठी में उन्होंने संन्यास से वापसी के संकेत भी दिए हैं।
संन्यास से वापसी लेंगी विनेश फोगाट?
विनेश फोगाट ने भावुक पोस्ट में संन्यास से वापसी के संकेत देते हुए लिखा, ''मेरी टीम, मेरे साथी भारतीयों और मेरे परिवार को ऐसा लगता है कि जिस लक्ष्य के लिए हम काम कर रहे थे और जिसे हासिल करने की हमने योजना बनाई थी वह अधूरा है। हमेशा कुछ न कुछ कमी रह सकती है और चीजें फिर कभी पहले जैसी नहीं हो सकती हैं। हो सकता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में, मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकूं, क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि फ्यूचर में मेरे लिए रखा है लेकिन मुझे इस यात्रा का इंतजार है। मुझे यकीन है कि मैं जिस चीज में विश्वास करती हूं और सही चीज के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी।''
ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के बाद भले ही उनका दिल टूट गया हो, लेकिन विनेश ने उन सभी लोगों का शुक्रिया किया, जो उनकी असाधारण यात्रा का हिस्सा थे, उन्होंने कहा कि उन्हें कभी हार ना मानने का जज्बा उनकी मां से मिला है। उन्होंने कहा कि उनके कोच वोलेर अकोस ‘असंभव’ शब्द में विश्वास नहीं करते हैं और डॉ. दिनशॉ पारदीवाला किसी फरिश्ते की तरह है।
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का सफर
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट की जिंदगी में 24 घंटे में काफी कुछ हो गया। एक दिन में उन्होंने तीन पहलवानों को चारों खाने चित्त कर फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान उन्होंने दुनिया की नंबर-1 रेसलर को भी धूल चटाया। हालांकि, उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी क्योंकि फाइनल वाले सुबह जब उनका वजन किया गया तो उनका वेट 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक निकला और इसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।
अपडेटेड 07:08 IST, August 17th 2024