Published 19:24 IST, August 13th 2024
Paris Olympics: क्या भारत का दूसरा सिल्वर मेडल तय है? जानिए विनेश फोगाट मामले में कब आएगा फैसला?
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट मामले की सुनवाई 9 अगस्त को पूरी हो गई थी। अब आज यानी 13 अगस्त को विनेश के मामले में फैसला आएगा।
Vinesh Phogat: इस वक्त भारतीय खेल जगत में विनेश फोगाट के फैसले पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है। पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट मामले की सुनवाई 9 अगस्त को पूरी हो गई थी। अब आज यानी 13 अगस्त को विनेश के मामले में फैसला आएगा।
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दी गईं थी। इसके बाद उन्होंने खेल पंचाट से संयुक्त सिल्वर मेडल देने की अपील की थी। विनेश की इस अपील पर आज रात यानी 9:30 बजे तक फैसला आने की उम्मीद है।
13 अगस्त को आना है फैसला
आपको बता दें कि, 9 अगस्त को CAS में विनेश फोगाट के मामले पर करीब तीन घंटे बहस हुई थी। विनेश का मामला देश के प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे लड़ रहे हैं। मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद सीएएस ने विनेश फोगाट से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश के जवाब के आधार पर ही सीएएस अपना फैसला सुनाएगी।
फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं थीं विनेश
विनेश फोगाट ने खेल पंचाट से मांग की है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए, क्योंकि उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की पहलवान यूसनेलिस गुजमैन को हराया था। इसके बाद फाइनल मुकाबले में विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, इसलिए उन्हें अयोग्य करार दिया था। लेकिन सेमीफाइनल तक उनका वजन ठीक था और वे योग्य थीं।
विनेश के समर्थन में आए नीरज चोपड़ा
अगर CAS में विनेश के हक में फैसला आता है तो भारत की झोली में दूसरा सिल्वर मेडल यानी एक और मेडल आ जाएगा। इस तरह से भारत की झोली में पेरिस ओलंपिक के दौरान कुल सात मेडल हो जाएंगे। पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के स्टार जेवेलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने विनेश का समर्थन करते हुए कहा, 'हम सभी को पता है कि अगर विनेश को पदक मिलता है तो यह काफी अच्छा होगा। अगर ये स्थिति नहीं बनती तो वह जरूर पदक जीतने में सफल रहती। अगर हम पदक नहीं जीतते हैं तो लोग हमें कुछ समय तक याद रखते हैं और हमें चैंपियन कहते हैं, लेकिन पदक नहीं मिलने पर वह हमें भूल भी जाते हैं। मैं बस लोगों से कहना चाहता हूं कि विनेश ने देश के लिए क्या किया है, उसे हमें नहीं भूलना चाहिए।'
पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम आए 6 मेडल
भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल 6 मेडल जीते। इसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल है। नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता। देश को तीन मेडल शूटिंग में मिले। ये तीनों ही ब्रॉन्ज हैं। वहीं एक मेडल कुश्ती से भी आया और ये मेडल 21 साल के अमन सहरावत के नाम रहा। अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत देश का नाम रोशन किया।
Updated 19:24 IST, August 13th 2024