sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:55 IST, August 17th 2024

BREAKING: भारत लौटीं विनेश फोगाट, दिल्ली में चैंपियन बेटी का जोरदार स्वागत, मां हुईं भावुक

पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल तक का शानदार सफर और फिर करारा झटका लगने के बाद स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट भारत आ चुकी हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat
Vinesh Phogat | Image: AP

Vinesh Phogat Arrives In India: पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल तक का शानदार सफर और फिर करारा झटका लगने के बाद स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट भारत आ चुकी हैं। शनिवार को सुबह 10 बजे के करीब फोगाट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। देश की राजधानी में विनेश फोगाट का भव्य स्वागत करने के लिए उनकी मां भी पहुंची। ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी विनेश फोगाट का स्वागत करने दिल्ली पहुंचे।

विनेश फोगाट की मां प्रेमलता ने मीडिया से बातचीत कर कहा कि हमारे गांव और आसपास के सभी लोग विनेश फोगाट के स्वागत के लिए यहां आए हैं। हम उसे सम्मानित करेंगे, वो मेरे लिए एक चैंपियन है। देश ने उन्हें स्वर्ण पदक से भी ज्यादा सम्मान दिया है।

भारत लौटने से पहले विनेश फोगाट ने इमोशनल पोस्ट लिखा। हालांकि, इस नोट में उन्होंने संन्यास से वापसी के संकेत भी दिए। विनेश फोगाट ने लिखा, ''मेरी टीम, मेरे साथी भारतीयों और मेरे परिवार को ऐसा लगता है कि जिस लक्ष्य के लिए हम काम कर रहे थे और जिसे हासिल करने की हमने योजना बनाई थी वह अधूरा है। हमेशा कुछ न कुछ कमी रह सकती है और चीजें फिर कभी पहले जैसी नहीं हो सकती हैं। हो सकता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में, मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकूं, क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि फ्यूचर में मेरे लिए रखा है लेकिन मुझे इस यात्रा का इंतजार है। मुझे यकीन है कि मैं जिस चीज में विश्वास करती हूं और सही चीज के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी।''

अपडेटेड 11:06 IST, August 17th 2024