sb.scorecardresearch

Published 20:02 IST, August 12th 2024

विनेश फोगाट के सपोर्ट का ये तरीका बजरंग पूनिया पर पड़ा भारी, हो गया खेला; विश्वसनीयता पर आई बात

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में पूरा देश खड़ा हुआ है, लेकिन पहलवान बजरंग पूनिया को विनेश के समर्थन करने का एक तरीका भारी पड़ गया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
this way of supporting vinesh phogat took heavy toll on bajrang punia
बजरंग के साथ हो गया खेला | Image: PTI / AP

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का रोमांच खत्म हो चुका है, लेकिन 140 करोड़ देशवासी अभी भी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को सिल्वर मेडल मिलने की आस लगाए बैठे हैं। विनेश की अयोग्यता और उन्हें सिल्वर मेडल दिए जाने को लेकर लगाई याचिका पर कल 13 अगस्त को शाम 6 बजे के करीब फैसला आएगा। 

भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और फ्रांस के वकीलों के टीम ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में विनेश फोगाट का मजबूत पक्ष रखा है। विनेश (Vinesh) की ओर से कई ठोस दलीलें रखी गईं हैं। इधर पूरा देश विनेश के समर्थन में खड़ा हुआ है। हर कोई अपने-अपने तरीके से विनेश (Vinesh) के लिए आवाज उठा रहा है, लेकिन भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने जिस तरीके से विनेश का सपोर्ट किया है, वो उन्हें भारी पड़ गया है। बात उनकी विश्वसनीयता पर आ गई है। मामला क्या है आइए बताते हैं। 

बजरंग के साथ हुआ ये खेला

बता दें कि बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को सिर्फ अयोग्य करार दिए जाने के बाद से नहीं, बल्कि बहुत पहले से सपोर्ट कर कर रहे हैं। विनेश (Vinesh) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में जब राउंड ऑफ 16, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में पहुंचीं थी तो सबसे ज्याद खुश बजरंग हुए थे, लेकिन अयोग्य करार दिए जाने के बाद से बजरंग लगातार विनेश का सपोर्ट कर रहे हैं। बजरंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर विनेश के समर्थन में कई पोस्ट किए। यहां तक तो बात ठीक थी, लेकिन जैसे ही बजरंग ने अपनी प्रोफाइल पर विनेश फोगाट की फोटो लगाई, उनके साथ खेला हो गया। दरअसल 'एक्स' के नियमों के तहत प्रोफाइल फोटो बदलने पर बजरंग का ब्लू टिक हट गया। 

फेक अकाउंट की भरमार

बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने प्रोफाइनल से अपनी फोटो हटाकर विनेश की पेरिस ओलंपिक की एक फोटो लगाई है, जिसके बाद उनका ब्लू टिक हट गया है, जो एक अकाउंट को विश्वसनीय बनाता है। दरअसल सोशल मीडिया पर नेताओं, अभिनेताओं और खिलाड़ियों के फेक अकाउंट की भरमार रहती है। ब्लू टिक होने से प्रोफाइल की विश्वसनीयता का पता चलता है। बजरंग पूनिया के पास भी ब्लू टिक (Blue Tick) था, क्योंकि वो एक बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन प्रोफाइनल पर विनेश का फोटो लगाने के बाद उनका ब्लू टिक हट गया है, इसलिए अब लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि उनकी प्रोफाइल असली है या फेक। 

बता दें कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने बुधवार को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले वजन ज्यादा होने का हवाला देते हुए विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अयोग्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद विनेश (Vinesh) फाइनल से बाहर हो गईं थीं, लेकिन विनेश ने उन्हें अयोग्य करार देने के इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के फैसले को चुनौती दी थी। भारतीय पहलवान ने खेलों की अदालत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में याचिका दायर की थी। पहले CAS की ओर से कल शनिवार को फैसला सुनाने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि 13 अगस्त को फैसला आएगा।

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने ओलंपिक में दूसरे देश के लिए जीते 2 GOLD

Updated 20:34 IST, August 12th 2024