sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:45 IST, July 26th 2024

Paris Olympics 2024 में इतिहास रचेंगी पीवी सिंधू! ऐसा करने वाली बनेंगी पहली भारतीय एथलीट

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के पास 2024 पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने का मौका है। वो एक ऐसा कारनामा कर सकती हैं, जो पहले किसी भारतीय एथलीट ने नहीं किया।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
star indian shuttler pv sindhu will create history in paris olympics 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचेंगी पीवी सिंधू | Image: X

Paris Olympics 2024: खेलों के लिहाज से आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। फ्रांस में आज ओलंपिक खेलों (Olympics) का आगाज हो रहा है। राजधानी पेरिस (Paris) में स्थित खूबसूरत सीन नदी (Seine River) पर 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) की ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) होगी, जो भारतीय समयानुसार करीब रात 11 बजे शुरू होगी। 

2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में दुनियाभर के 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। भारत की बात करें तो हमारे देश के 117 एथलीट पेरिस ओलंपिक का हिस्सा हैं। सबकी नजरें एक बार फिर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर हैं, जिनसे देशवासी एक और गोल्ड दिलाने की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन एक और खिलाड़ी हैं, जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीदे हैं। हम बात कर रहे हैं भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) की, जो पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच सकती हैं। 

ऐसा करने वाली बनेंगी पहली भारतीय एथलीट 

29 साल की पीवी सिंधू के पास 2024 पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। पीवी सिंधू अगर पेरिस ओलंपिक में मेडल जीत जाती हैं तो ये उनका तीसरा व्यक्तिगत मेडल होगा और वो ओलंपिक इतिहास की पहली और इकलौती भारतीय एथलीट होंगी, जिसके पास 3 व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल होंगे। बता दें कि पीवी सिंधू 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीत चुकी हैं। भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर, जबकि 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। ऐसे में वो देश के लिए एक बार फिर मेडल जीतना चाहेंगी और इतिहास रचना चाहेंगी। 

पेरिस ओलंपिक में भारत का अभियान

भारत ने यूं तो 25 जुलाई को तीरंदाजी रैंकिंग राउंड इवेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन वो आधिकारिक रूप से अपना अभियान 27 जुलाई, शनिवार को शुरू करेगा। बैडमिंटन के इवेंट्स भी 27 जुलाई से शुरू हो जाएंगे, लेकिन पीवी सिंधू की अपने अभियान का आगाज 1 अगस्त को राउंड ऑफ 16 में करेंगी, जहां उनके सामने चीन की हे बिंगजियाओ की मजबूत चुनौती होगी। दोनों खिलाड़ियों के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो चीनी खिलाड़ी 11-9 से आगे हैं। 

बता दें कि पीवी सिंधू अचंत शरत कमल के साथ भारत की ध्वजवाहक भी हैं। दोनों की अगुआई वाला भारतीय दल ‘एथलीट परेड’ में हिस्सा लेगा, जिसमें 12 प्रतिस्पर्धाओं के 78 एथलीट और अधिकारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics में सिर्फ गोल्ड नहीं इस बड़े टारगेट पर भी होगी नीरज चोपड़ा की नजर

अपडेटेड 19:45 IST, July 26th 2024