Published 19:09 IST, August 12th 2024
भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने ओलंपिक में दूसरे देश के लिए जीते 2 GOLD
विश्व के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने पेरिस ओलंपिक में धमाल मचाया है। इस खिलाड़ी के बेटे ने दो-दो गोल्ड मेडल जीते हैं।
Paris Olympics 2024: खिलाड़ी चाहे कितना ही बड़ा हो। उसने बेशक कितनी ही उपलब्धियां हासिल की हों, लेकिन अगर वो ओलंपिक (Olympic) जैसे इवेंट में न खेले और अगर खेले तो कामयाबी हासिल न करे तो उसका कोई मोल नहीं पड़ता, लेकिन जो ओलंपिक में झंडे गाड़ता है, वो चैंपियन माना जाता है।
2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भी कई एथलीटों और खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है। अलग-अलग खेलों में अलग-अलग सितारे देखने को मिले, लेकिन हम आपको एक दिग्गज क्रिकेटर के बेटे के बारे में बता रहे हैं, जिसने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में जलवा दिखाया है। मगर इस खिलाड़ी ने अपने पैतृक यानि पिता के देश नहीं, बल्कि दूसरे देश का प्रतिनिधित्व किया है और 2-2 गोल्ड मेडल जीते हैं।
राय बेंजामिन ने जीते दो गोल्ड
दरअसल वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विंस्टन बेंजामिन (Winston Benjamin), जिन्होंने भारत के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, के बेटे राय बेंजामिन (Rai Benjamin) ने 2024 पेरिस ओलंपिक में एक नहीं, बल्कि दो-दो बार गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीते हैं, लेकिन उन्होंने ये पदक वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए नहीं, बल्कि अमेरिका (USA) के लिए जीते हैं। 27 साल के राय बेंजामिन ने ये दो गोल्ड मेडल 400 मीटर हर्डल्स और 4x400 मीटर रिले रेस में जीते हैं।
59 वर्षीय विंस्टन बेंजामिन वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने उस समय वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था, जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर उसकी पकड़ ढीली हो रही थी। एंटीगुआ के रहने वाले बेंजामिन ने 1987 में 23 साल की उम्र में दिल्ली में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वो कद में भले ही छोटे थे, लेकिन उनका एक्शन शानदार था। बेंजामिन ने वेस्टइंडीज के लिए 21 टेस्ट और 85 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 161 विकेट हैं।
बता दें कि विंस्टन बेंजामिन का बेटे राय बेंजामिन काफी साल पहले अमेरिका आ गया था और यही रहने लगा। विंस्टन ने एक बयान में कहा था कि उनके बेटे का क्रिकेट कौशल बिल्कुल घटिया था, लेकिन उन्हें राय को दौड़ते हुए देखना पसंद है। विंस्टन बेंजामिन के मुताबिक उन्होंने बेटे राय बेंजामिन को ये चुनने की आजादी थी कि वो बड़े होकर क्या करना चाहता है। एथलेटिक्स में आने से पहले राय बेंजामिन अमेरिका के लिए फुटबॉल भी खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- जहां हुआ ओलंपिक का जन्म, उस देश को Paris Olympics में मिला सिर्फ एक गोल्ड; मेडल टैली में खस्ता हाल
Updated 19:36 IST, August 12th 2024