Published 15:14 IST, August 7th 2024
BREAKING: विनेश फोगाट के गांव पहुंचे CM भगवंत मान, परिवार का बढ़ाया हौसला
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विनेश फोगाट के गांव पहुंचे हैं। विनेश के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद CM मान उनके गांव चरखी दादरी पहुंचे हैं।
Paris Olympics 2024: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) मौजूदा पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से बाहर हो गईं हैं। वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया है, जिसके बाद उनका परिवार, गांव और पूरा देश में दुख में है। दुख की इस घड़ी में पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) हरियाणा (Haryana) में विनेश (Vinesh) के गांव पहुंचे हैं।
विनेश फोगाट महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के आज बुधवार को होने वाले फाइनल से पहले ओवरवेट पाईं गईं, जिसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद CM मान उनके गांव चरखी दादरी (Charkhi Dadri) पहुंचे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने हरियाणा के चरखी दादरी में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के ताऊ महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।
फाइनल से ठीक पहले विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने से पूरे देश में दुख की लहर है। नेता से लेकर अभिनेता तक विनेश को सहानुभूति दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहतन की। वो अपनी वास्तविक श्रेणी 53 किग्रा को छोड़कर 50 किग्रा में आईं और अच्छा प्रदर्शन किया। 29 वर्षीय विनेश ने दुनिया की नंबर-1 पहलवान जापान युई सुसाकी को धूल चटाई थी। इसके बाद वो सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को 7-5 से हराकर फाइनल में पहुंचीं।
Updated 15:27 IST, August 7th 2024