Published 18:56 IST, August 16th 2024
PM मोदी के इस सवाल पर सबकी सिट्टीपिट्टी हो गई गुम, तभी 'सरपंच साहब' ने यूं संभाल लिया मोर्चा...VIDEO
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों से मुलाकात की। इस दौरान PM ने काफी विषयों पर बात की।
Advertisement
Paris Olympics 2024: 2024 पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों के लिए 78वां स्वतंत्रता दिवस बेहद खास रहा। इन सभी एथलीटों ने देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) के साथ आजादी का ये पर्व मनाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 अगस्त, गुरुवार को लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा फहराने के बाद भारतीय एथलीटों से मिले। दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग यानि पीएम आवास पर मोदी (Modi) और एथलीटों के बीच ये मुलाकात हुई।
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने इस दौरान भारतीय ओलंपिक दल (Indian Olympic Contingent) से काफी विषयों पर चर्चा की। PM मोदी ने एथलीटों से मुलाकात के दौरान खेल वाला ही माहौल रखा। प्रधानमंत्री ने एथलीटों के साथ हंसी-मजाक भी किया, लेकिन इस दौरान एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुनकर सबकी सिट्टीपिट्टी गुम हो गई। तभी सरपंच साहब उठे और मामले को ऐसे संभाला कि PM मोदी उन्हें शाबाशी देने लगे।
रील को लेकर पूछा सवाल
दरअसल PM मोदी ने सभागार में मौजूद भारतीय एथलीटों से रील्स को लेकर सवाल पूछा। प्रधानमंत्री ने कहा-
अच्छा आप में से मैंने देखा है कि आप में से कई लोग इन दिनों काफी समय मोबाइल पर चिपके रहते हैं। ऐसा है क्या। सही है मेरी जानकारी रील्स देखते हैं और रील्स बनाते हैं। रील बना रहे हैं ना।
PM मोदी का ये सवाल सुनकर सभी एथलीटों की सिट्टीपिट्टी गुम हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है, लेकिन तभी भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) , जिनका निक नेम 'सरपंच साहब' है, उठे और PM के इस सवाल का ऐसा जवाब दिया कि शाबाशी बटोर ली। हरमनप्रीत ने कहा-
सर मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी सारी टीम ने ये फैसला किया था कि पूरे ओलंपिक के दौरान हम मोबाइल इस्तेमाल नहीं करेंगे, क्योंकि सर अगर अच्छे कमेंट आ रहे हैं या बुरे कमेंट वो प्रभावित करते हैं। हमने एक टीम के तौर पर फैसला किया कि हम मोबाइल यूज नहीं करेंगे।
हरमनप्रीत के इस जवाब पर PM मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा-
वाह शाबश बहुत बढ़िया काम किया। मैं चाहूंगा कि देश के नौजवानों को भी आप ये बताएं कि उससे जितना दूर रहें, अच्छा ही है। वरना उसी में समय जाता है, उसी में फंसे रहते हैं।
बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक में 6 पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है, जिसमें एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज हैं।
18:56 IST, August 16th 2024