Published 17:04 IST, August 6th 2024
Paris Olympics: फाइनल में नीरज को टक्कर देगा ये पाकिस्तानी, जबरदस्त थ्रो के साथ किया क्वालीफाई
पेरिस ओलंपिक में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार थ्रो के साथ मेंस जेवलिन के फाइनल में एंट्री की है। उन्हें फाइनल में पाकिस्तान के अरशद से टक्कर मिल सकती है।
Paris Olympics 2024: मौजूदा पेरिस ओलंपिक (Pakistan) में भारत की गोल्ड मेडल (Gold Medal) की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने खेलों के महाकुंभ में धमाकेदार आगाज किया है। नीरज (Neeraj) मंगलवार को मेंस जेवलिन (Men's Javelin) के क्वालीफिकेशन राउंड में उतरे और ऐसा धमाका किया कि पहले ही थ्रो के साथ फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर और 2020 टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो के साथ दुनिया को बता दिया कि आखिर वो गोल्ड मेडलिस्ट और दोबारा इसे जीतने के फेवरेट क्यों हैं। नीरज ने अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर का जबरदस्त थ्रो फेंका और फाइनल में अपनी जगह पक्की की, जहां उन्हें एक पाकिस्तानी से टक्कर मिलनी वाली है।
इस पाकिस्तानी ने भी क्वालीफिकेशन राउंड में काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम की। 27 साल के इस एथलीट ने मेंस जेवलिन के ग्रुप बी के क्वालीफिकेशन राउंड में 86.59 मीटर के जबरदस्त थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। बता दें कि क्वालीफिकेशन का निशान 84 मीटर था। अरशद को भी उनका पहला ही थ्रो फाइनल में ले गया।
अरशद फेंक चुके हैं 90 मीटर का थ्रो
नीरज चोपड़ा को पाकिस्तान के अरशद से पूरी टक्कर मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अरशद मेंस जेवलिन में वो काम कर चुके हैं, जो अब तक नीरज नहीं कर पाए हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं 90 मीटर थ्रो की, जिसके लिए नीरज काफी समय से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अरशद 90 मीटर का थ्रो लगा चुके हैं। अरशद ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। वो 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर के दमदार थ्रो के साथ गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। 1962 के बाद इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले वो पहले पाकिस्तानी एथलीट बने थे।
नीरज चोपड़ा को अरशद के अलावा चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेज, जर्मनी के वेबर जूलियन और ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन से कड़ी टक्कर मिल सकती है। जैकब ने 88.65, जूलियन ने 88.37 और एंडरसन ने 88.63 के थ्रो के साथ फाइनल में प्रवेश किया है। जैकब वाडलेज से नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में भी टक्कर मिली थी। जैकब ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि जूलियन 85.30 मीटर के थ्रो के साथ चौथे नंबर पर रहे थे।
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 में नीरज चोपड़ा की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही थ्रो के साथ फाइनल में एंट्री
Updated 18:39 IST, August 6th 2024