sb.scorecardresearch

Published 23:45 IST, July 25th 2024

Paris Olympics 2024: ओपनिंग सेरेमनी आज, 17 दिन चलेगा खेलों का महाकुंभ; देखें भारत का पूरा शेड्यूल

खेलों के महाकुंभ ओलंपिक के आगाज में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। 26 जुलाई यानि आज पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी है, लेकिन हम आपको भारत का पूरा शेड्यूल दिखाते हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
paris olympics opening ceremony on 26 july see india full schedule
खेलो के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल | Image: X/SAI

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympics) के आगाज में अब बस कुछ घंटे बाकी हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में वैसे तो 25 जुलाई से ही ओलंपिक इवेंट्स की शुरुआत हो गई है, लेकिन 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) की आधिकारिक रूप से आज शुरुआत होगी। ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) के साथ ओलंपिक खेलों का आगाज होगा। 

सारी दुनिया की निगाहें इस वक्त खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक पर टिकी हुईं हैं, जिसका आयोजन इस बार यूरोपीय देश फ्रांस (France) में हो रहा है। फ्रांस के सबसे बड़े और लोकप्रिय राज्य पेरिस (Paris) में 2024 ओलंपिक (Olympics 2024) हो रहा है। ये तीसरी बार है जब फ्रांस ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। 

2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। सबकी नजरें एक बार फिर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर हैं, जिनसे देशवासी एक और गोल्ड दिलाने की आस लगाए बैठे हैं।
यूं तो पेरिस ओलंपिक का आगाज आज 26 जुलाई से हो रहा है, लेकिन भारत ने अपना अभियान 25 जुलाई से शुरू किया है। भारत का पहला मेडल इवेंट 27 जुलाई से होगा, जो शूटिंग में होगा। भारत इस बार 16 खेलों में अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। खेलों के इस महाकुंभ में भारत के इवेंट कब-कब हैं। किस दिन देशवासियों को भारतीय एथलीट प्रतिस्पर्धा और मेडल के लिए भिड़ते दिखेंगे। आइए आपको पूरा शेड्यूल दिखाते हैं। 

2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल

डेट

खेल

इवेंट

25 जुलाईतीरंदाजी आर्चरीमहिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
26 जुलाईओपनिंग सेरेमनी 
27 जुलाईहॉकीभारत VS न्यूजीलैंड
 बैडमिंटनपुरुष और महिला सिंगल्स ग्रुप स्टेज
पुरुष और महिला डबल्स ग्रुप स्टेज
 बॉक्सिंगराउंड ऑफ 32
 रोउिंगमेंस सिंगल्स सक्लस हीट्स
 शूटिंग10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर राइफल मेडल मैच
10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन
 टेबल टेनिसमहिला और पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 32
 टेनिसमहिला और पुरुष सिंगल्स पहला राउंड
महिला और पुरुष डबल्स पहला राउंड
28 जुलाईतीरंदाजीमहिला टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
 रोइंगमेंस सिंगल स्कल्स रेपेचेज राउंड
 शूटिंग10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल
10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल
 तैराकीमेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स
वुमेंस 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स
वुमेंस 200 मीटर फ्रीस्टाइल एसएफ
29 जुलाईतीरंदाजीपुरुष टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
 हॉकीभारत VS अर्जेंटीना
 रोइंगपुरुष सिंगल स्कल्स एसएफ ई/एफ
 शूटिंगट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल
10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल
 तैराकीपुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल
महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल
 टेबल टेनिसपुरुष और महिला सिंगल्स- राउंड ऑफ 64
 टेनिसदूसरे राउंड के मैच
30 जुलाईतीरंदाजीमहिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32
पुरुष व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32
 घुड़सवारीड्रेसेज व्यक्तिगत दिन 1
 हॉकीभारत बनाम आयरलैंड
 रोइंगपुरुष सिंगल स्कल्स क्वार्टर फाइनल
 शूटिंगट्रैप महिला क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम मेडल मैच
ट्रैप पुरुष फाइनल
31 जुलाईबॉक्सिंगक्वार्टर फाइनल
 घुड़सवारीड्रेसेज व्यक्तिगत दिन 2
 रोइंगपुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल
 शूटिंग50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष क्वालिफिकेशन
ट्रैप महिला फाइनल
 टेबल टेनिसराउंड ऑफ 16
 टेनिसपुरुष डबल्स सेमीफाइनल
01 अगस्तएथलेटिक्सपुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक
 बैडमिंटनपुरुषों और महिलाओं के डबल्स क्वार्टर फाइनल
पुरुषों और महिलाओं के सिंगल्स राउंड ऑफ 16
 हॉकीभारत VS बेल्जियम
 गोल्फपुरुषों का राउंड 1
 जूडोमहिलाओं का 78+ किग्रा राउंड ऑफ 32 से फाइनल
 रोइंगपुरुषों का सिंगल स्कल्स एसएफ ए/बी
 सेलिंगपुरुषों और महिलाओं की डिंगी रेस 1-10
 शूटिंग50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुषों का फाइनल
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिलाओं का क्वालिफिकेशन
 टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं का सिंगल क्वार्टर फाइनल
 टेनिसपुरुषों का सिंगल क्वार्टर फाइनल
02 अगस्ततीरंदाजीमिक्स्ड टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल
 एथलेटिक्सपुरुष शॉट पुट क्वालीफिकेशन
 बैडमिंटनमहिला डबल्स सेमीफाइनल
पुरुष डबल्स सेमीफाइनल
पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल
 हॉकीभारत VS ऑस्ट्रेलिया
 गोल्फपुरुष राउंड 2
 रोइंगपुरुष सिंगल स्कल्स फाइनल
 शूटिंगस्कीट पुरुष क्वालीफिकेशन
25 मीटर पिस्टल महिला क्वालीफायर
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला फाइनल
 टेबल टेनिसपुरुष और महिला सिंगल्स सेमीफाइनल
3 अगस्ततीरंदाजीमहिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 से फाइनल
 एथलेटिक्सपुरुष शॉट पुट फाइनल
 बैडमिंटनमहिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल
महिला डबल्स पदक मैच
 बॉक्सिंगक्वार्टर फाइनल
 गोल्फपुरुष राउंड 3
 शूटिंगस्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन- दिन 2
स्कीट महिला क्वालिफिकेशन- दिन 1
25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल
स्कीट पुरुष फाइनल
 टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स मेडल मैच
 टेनिसपुरुष सिंगल्स मेडल मैच
4 अगस्ततीरंदाजीपुरुषों का व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 से फाइनल
 एथलेटिक्समहिलाओं का 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1
पुरुषों का लॉन्ग जंप क्वालिफिकेशन
 बैडमिंटनमहिला और पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल
पुरुष डबल्स मेडल
 मुक्केबाजीसेमीफाइनल
 घुड़सवारीड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रैंड प्रिक्स फ्रीस्टाइल
 हॉकीपुरुषों का क्वार्टर फाइनल
 गोल्फपुरुषों का राउंड 4
 शूटिंग25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों का क्वालिफिकेशन- स्टेज 1
स्कीट महिलाओं का क्वालिफिकेशन- दिन 2
स्कीट महिलाओं का फाइनल
 टेबल टेनिसपुरुष सिंगल्स मेडल मैच
5 अगस्तएथलेटिक्समेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1
वुमेंस 5000 मीटर फाइनल
 बैडमिंटनमहिला और पुरुष सिंगल्स मेडल मैच
 शूटिंगस्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
25 मीटर रैपिड फ़ायर पिस्टल पुरुषों का फ़ाइनल
स्कीट मिक्स्ड टीम मेडल मैच
 टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं की टीम राउंड ऑफ 16
 कुश्तीमहिलाओं का 68 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल
6 अगस्तएथलेटिक्सपुरुषों की जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन
महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज फइनल
पुरुषों की लॉन्ग जंप
 बॉक्सिंगसेमीफाइनल
 हॉकीपुरुषों की सेमीफाइनल
 सेलिंगपुरुषों और महिलाओं की डिंगी मेडल रेस
 टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं का टीम क्वार्टरफाइनल
 कुश्तीमहिलाओं के 68 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
महिलाओं के 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल
7 अगस्तएथलेटिक्समेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल 
मैराथन रेस वॉक
मिक्स्ड रिले
महिलाओं की 100 मीटर हर्डस रेस राउंड 1
महिलाओं का जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन
मेंस हाई जंप क्वालिफिकेशन
मेंस ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन
 मुक्केबाजीमेंस (63.5 किग्रा)
मेंस (80 किग्रा फ़ाइनल)
 गोल्फमहिलाओं का राउंड 1
 टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं के टीम इवेंट का क्वार्टरफाइनल
 वेटलिफ्टिंगमहिलाओं की 49 किग्रा कुश्ती
 कुश्तीमहिलाओं के 50 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच
महिलाओं के 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल
8 अगस्तएथलेटिक्सपुरुषों का जेवलिन थ्रो फाइनल
महिलाओं की 100 मीटर हर्डल दौड़ रेपेचेज
महिलाओं की शॉट पुट क्वालिफिकेशन
 मुक्केबाजीपुरुषों का 51 किग्रा
महिलाओं का 54 किग्रा फाइनल
 हॉकीपुरुषों के मेडल मैच
 गोल्फमहिलाओं का राउंड 2 टेबल
 टेनिसपुरुषों और महिलाओं का सेमीफाइनल
 कुश्तीमहिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टरफाइनल
महिलाओं का 53 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
पुरुषों का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टरफाइनल
9 अगस्तएथलेटिक्समहिलाओं की 4×400 मीटर रिले रेस राउंड 1
पुरुषों की 4×400 मीटर रिले रेस राउंड 1
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ सेमीफाइनल
महिलाओं का शॉट पुट फाइनल
पुरुषों का ट्रिपल जंप फाइनल
 मुक्केबाजीमेंस (71 किग्रा)
महिला (50 किग्रा)
मेंस (92 किग्रा)
महिला(66 किग्रा फाइनल)
 गोल्फमहिलाओं का राउंड 3
 टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं के टीम मेडल मैच
 कुश्तीमहिलाओं की 57 किग्रा सेमीफाइनल से लेकर मेडल मैच
पुरुषों की 57 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
महिलाओं की 62 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल
10 अगस्तएथलेटिक्समहिलाओं की 4×400 मीटर रिले रेस का फाइनल
पुरुषों की 4×400 मीटर रिले रेस का फाइनल
महिलाओं की 100 मीटर हर्डल दौड़ फाइनल
महिलाओं का जैवलिन थ्रो फाइनल
पुरुषों का हाई जंप फाइनल
 मुक्केबाजीमहिलाओं की 57 किग्रा
पुरुषों की 57 किग्रा
महिलाओं की 75 किग्रा
पुरुषों का +92 किग्रा फाइनल
 गोल्फमहिलाओं का राउंड 4
 टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं की टीम मेडल मैच
 कुश्तीमहिलाओं का 76 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल
महिलाओं का 62 किग्रा सेमीफाइनल और मेडल मैच
11 अगस्तकुश्तीमहिलाओं के 76 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच तक

ये भी पढ़ें- Team India से मिला ब्रेक तो जिंदगी का लुत्फ उठा रहा ये स्टार खिलाड़ी, शेयर की तस्वीरें

Updated 18:27 IST, July 26th 2024