sb.scorecardresearch
Advertisement
LIVE-BLOG

Published 06:32 IST, August 12th 2024

Paris Olympics Closing Ceremony: ओलंपिक 2024 का समापन, मनु-श्रीजेश ने थामा तिरंगा

Paris Olympics Closing Ceremony LIVE: पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत की तरफ से शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली महिला शूटर मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश ने तिरंगा थामा। इसके साथ ही पेरिस में मशाल बुझाई गई।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Manu Bhaker and PR Sreejesh
Manu Bhaker and PR Sreejesh | Image: Instagram/ManuBhaker/PRSreejesh
Advertisement

06:28 IST, August 12th 2024

Paris Olympics Closing Ceremony: मनु-श्रीजेश ने थामा तिरंगा

पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत की तरफ से शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली महिला शूटर मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश ने तिरंगा थामा। इसके साथ ही पेरिस में मशाल बुझाई गई।

श्रीजेश ने कहा, ''यह एक बड़ा सम्मान है। यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट है और मुझे समापन समारोह में अपना झंडा ले जाने का मौका मिला है

मनु भाकर बोलीं, ''मैं बहुत खुश हूं. समापन समारोह में राष्ट्रीय ध्वज ले जाना सम्मान की बात होगी।''


23:13 IST, August 11th 2024

Paris Olympics Closing Ceremony LIVE: मनु भाकर ने रचा इतिहास

मनु भाकर ने भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। मनु भाकर भारत की पहली ऐसी महिला शूटर है जिन्होंने दो मेडल एक ही ओलंपिक में जीते। वहीं, भारतीय हॉकी टीम के दीवार माने जाने वाले पीआर श्रीजेश के प्रयासों से टीम ने ब्रॉन्ज पदक मुकाबले में स्पेन के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत दर्ज की। 
 


Advertisement

18:11 IST, August 11th 2024

Paris Olympics Closing Ceremony LIVE: कहां देख सकेंगे क्लोजिंग सेरेमनी?

पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी टीवी चैनलों पर प्रसारित की जाएगी। मोबाइल पर देखने वाले यूजर्स के लिए जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।


18:09 IST, August 11th 2024

Paris Olympics Closing Ceremony LIVE: कितने बजे शुरु होगा ये इवेंट?

पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 12:30 शुरू होगी।


Advertisement

18:08 IST, August 11th 2024

Paris Olympics Closing Ceremony LIVE: कब और कहां होगी क्लोजिग सेरेमनी?

पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह 11 अगस्त, रविवार को होगा। ये कार्यक्रम पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में होगा।


18:06 IST, August 11th 2024

Paris Olympics Closing Ceremony LIVE: भारत को कितने मेडल मिले?

पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में 6 मेडल आए। इनमें से 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल रहा। पेरिस ओलंपिक जिस अंदाज में ओपनिंग सेरेमनी से शुरू हुआ था। ठीक उसी अंदाज में क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म होगा। 


Advertisement

18:05 IST, August 11th 2024

Paris Olympics Closing Ceremony LIVE: 11 अगस्त को समापन समारोह

खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाला पेरिस ओलंपिक अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक का क्लोजिंग इवेंट हैं। पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की ओर से मनु भाकर और दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ध्वजवाहक होंगे।

18:11 IST, August 11th 2024