sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:15 IST, August 7th 2024

मेडल क्वीन भारत की बेटी ने देश में रखा कदम तो लोगों ने पलक पावड़े बिछा दिए, बोली- मुझे आलू पराठा...

ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। चैंपियन ने बताया कि वो देश लौटने के बाद सबसे पहले क्या खाया।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Manu Bhaker received a grand welcome
मनु भाकर का भव्य स्वागत | Image: PTI

भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में परचम लहराने के बाद बुधवार को स्वदेश लौटी। दिल्ली एयरपोर्ट पर हल्की बूंदाबांदी के बीच मनु का भव्य स्वागत हुआ। चैंपियन के माता-पिता के अलावा सैंकड़ों समर्थक उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। एक ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ गई। मनु भी स्वदेश लौटकर काफी खुश नजर आई।


मनु पेरिस से दिल्ली एयर इंडिया की विमान AI-142 से करीब एक घंटे की देरी से सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर जैसे एयरपोर्ट से बाहर आई उन्हें विजयी माला पहनाया गया। मनु के कोच जसपाल राणा का भी भव्य स्वागत किया गया। बेटी का स्वागत करने के लिए मनु भाकर के माता-पिता भी घंटों पहले दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए थे। दोनों मेडल को लहराते हुए मनु भी बेहद खुश थी।

मुझे आते ही आलू के पराठे खाने को मिले-मनु

मनु भाकर ने फैंस को अपना मेडल भी दिखाया। अब मनु ने बताया है कि देश लौटने के बाद सबसे पहले वो भारतीय खाना आलू पराठे खाई। मनु भाकर ने कहा, जिस तरह का स्वागत किया गया है, मुझे बहुत खुशी हो रही है। आगे भी मैं अपना अच्छा प्रदर्शन करती रहूंगी। बहुत अच्छा लग रहा है, मैंने बहुत दिनों से अच्छे से भारतीय खाना नहीं खाया था, मुझे आते ही आलू के पराठे खाने को मिले। कुछ समय आराम करूंगी और उसके बाद फिर से ट्रेनिंग शुरू करूंगी। मेरा सोशल मीडिया कई दिनों से बंद था। मैंने सिर्फ प्रदर्शन पर ध्यान दिया। इससे मुझे बहुत मदद मिली।

मनु ने पेरिस में रचा इतिहास

पेरिस ओलंपिक 2024 में  22 वर्षीय खिलाड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। वह स्वतंत्रता के बाद किसी एक ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है।

यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट को झटका लगने के बाद PM मोदी का आया रिएक्शन, बोले- 'देश को तुमपर...'
 

अपडेटेड 14:18 IST, August 7th 2024