sb.scorecardresearch
Advertisement
LIVE-BLOG

Published 01:49 IST, July 27th 2024

Paris Olympic Opening Ceremony LIVE: पीवी सिंधू और शरत कमल ने किया भारतीय दल का प्रतिनिधित्व

Paris Olympic Opening Ceremony LIVE: खेलों का महाकुंभ कहा जाने वाला पेरिस ओलंपिक आज से यानी 26 जुलाई से शुरु हो गया। सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक का ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम चल रहा है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Paris Olympic Opening Ceremoney LIVE
Paris Olympic Opening Ceremoney LIVE | Image: X
Advertisement

01:18 IST, July 27th 2024

Olympic Games LIVE: 3 लाख से ज्यादा लोग देख रहे होंगे ओपनिंग सेरेमनी

ओपनिंग सेरेमनी के लिए शहर में 80 बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं जिससे 3 लाख से ज्यादा लोग यह सेरेमनी देखेंगे। वहीं 1.5 लाख इस सेरेमनी का हिस्सा होंगे। यह ओलंपिक सेरेमनी में शामिल होने वाले दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या है। 


01:13 IST, July 27th 2024

Olympic Games LIVE: पाकिस्तान का नेतृत्व अरशद नदीम ने किया

पाकिस्तानी दल ने भी परेड में भाग लिया, जिसका नेतृत्व भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने किया। पाकिस्तान की नाव पर 3 महिलाओं सहित कुल 7 एथलीट सवार थे।


Advertisement

01:10 IST, July 27th 2024

Olympic Games LIVE: सीन नदी पर बोट परेड जारी

सीन नदी के किनारे उद्घाटन समारोह जारी है। बीच-बीच में बोट परेड को रोककर सांस्कृति कार्यक्रम भी कराए जा रहे हैं जिसमे स्थानीय कलाकारों के साथ ही दुनिया के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश कर रहे हैं। 
 


00:32 IST, July 27th 2024

Olympic Games LIVE: भारतीय दल ने बोट परेड में लिया हिस्सा

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा शेफ डी मिशन गगन नारंग और मनिका बत्रा भी शामिल थीं।


Advertisement

00:24 IST, July 27th 2024

Olympic Games LIVE: सिंधू और शरत ने की भारतीय दल की अगुआई

पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय ध्वजवाहक पीवी सिंधू और अचंता शरत कमल ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया। सिंधू और शरत की अगुआई में भारतीय एथलीट बोड परेड के दौरान सीन नदी पर मौजूद दर्शकों और अन्य गणमान्य सदस्यों का अभिवादन करते दिखे।


00:35 IST, July 27th 2024

Olympic Games LIVE: टोक्यों ओलंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन था

टोक्यो ओलंप‍िक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जो उसका ओलंप‍िक खेलों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसमें भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का पहला एथलेटिक्स गोल्ड भी शामिल है। पेरिस में देश के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में भाग लेंगे। पांच रिजर्व एथलीट भी पेरिस में होंगे।


Advertisement

00:14 IST, July 27th 2024

Olympic Games LIVE: ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बारिश ने डाला खलल

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में बारिश होने की संभावना जताई गई थी। सीन नदी पर हो रही बोट परेड में कुछ खिलाड़ी रेनकोट पहने दिखे। 


00:10 IST, July 27th 2024

Olympic Games LIVE: बोट परेड फिर से शुरु

कलाकारों की भव्य प्रस्तुति के बाद बोट परेड फिर से शुरु हो गई है। पेरिस ओलंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रों की परेड जारी है, जिसमें अब तक क्यूबा, अर्मेनिया और डिजीबाउती देश के एथलीट्स नाव से निकल चुके हैं।


Advertisement

00:07 IST, July 27th 2024

Olympic Games LIVE: पेरिस ओलंपिक के मेडल हैं कुछ खास

इस बार पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार किए गए मेडल में आइफिल टावर के लोहे का टुकड़ा लगाया गया है। हर मेडल में लगे आइफिल टावर के टुकड़े का वजन 18 ग्राम है। इसकी मोटाई 9.2 mm है जबकि डायमीटर 85 mm है। पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कुल 5084 मेडल बनाए गए हैं। जिसमें गोल्ड मेडल का वजन 529 ग्राम और सिल्वर मेडल का वजन 525 ग्राम है। वहीं, ब्रॉन्ज मेडल 455 ग्राम का होगा।
 


00:07 IST, July 27th 2024

Olympic Games LIVE: पेरिस ओलंपिक की मेजबानी में कितना हुआ खर्च

ओलंपिक की मेजबानी करना किसी भी देश के लिए आसान बात नहीं होती। इस बार पेरिस ओलंपिक के आयोजन के लिए कुल 61,500 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस बार पेरिस के अलावा फ्रांस के 16 अलग-अलग शहरों में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया है। 


Advertisement

23:52 IST, July 26th 2024

Olympic Games LIVE: भारतीय दल से कुल 117 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

बता दें कि पेरिस ओलंप‍िक में भारत ने 117 ख‍िलाड़‍ियों का दल भेजा है। इन 117 खिलाड़ियों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं। इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। पेरिस ओलंप‍िक की ओपन‍िंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष ख‍िलाड़ी कुर्ता सदरी सेट पहनकर उतरेंगे। जबकि महिला ख‍िलाड़ी भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हुई मैचिंग साड़ी में दिखेंगी। पारंपरिक इकत से प्रेरित प्रिंट और बनारसी ब्रोकेड वाले परिधानों को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है।


23:48 IST, July 26th 2024

Olympic Games LIVE: अन्य कलाकार भी दे रहे प्रस्तुति

लेडी गागा के बाद पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में अन्य कलाकार भी अपनी गायकी और नृत्य का जलवा बिखेर रहे हैं। 
 


Advertisement

23:38 IST, July 26th 2024

Olympic Games LIVE: फ्रांस आएगा सबसे अंत में

मेजबान होने के नाते फ्रांस की बारी आखिर में आएगी, जबकि अमेरिकी दल परेड में आखिरी से दूसरे स्थान पर रहेगा क्योंकि लॉस एंजिल्स 2028 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। इसके अलावा बाकी के देश वर्णमाला के क्रमानुसार परेड में भाग लेंगे।


23:28 IST, July 26th 2024

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी LIVE: लेडी गागा ने दी प्रस्तुति

बोट परेड के बीच कुछ कलाकारों ने प्रस्तुति पेश की जिसके बाद दोबारा देशों के दल का आना शुरू हो गया है। मशहूर कलाकार लेडी गागा ने प्रस्तुति पेश की जिसके बाद बांग्लादेश का दल आया। 


Advertisement

23:20 IST, July 26th 2024

Opening Ceremony LIVE: खिलाड़ियों की परेड शुरु

पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुरू होने के साथ ही खिलाड़ियों की बोट परेड शुरू हो गई है। ग्रीस के दल ने परेड की शुरुआत की, जिसके बाद शरणार्थी राष्ट्र का दल आया।
 


23:15 IST, July 26th 2024

Opening Ceremony LIVE: शुरु हुआ पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह

सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुरु हुआ। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कार्यक्रम में मौजूद हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच यह उद्घाटन समारोह हो रहा है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक भी मौजूद हैं। 
 


Advertisement

22:46 IST, July 26th 2024

Opening Ceremony LIVE: पीएम मोदी ने भारतीय दल को दी बधाई

पेरिस ओलंपिक के आगाज से पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल को बधाई दी है।


22:46 IST, July 26th 2024

Opening Ceremony LIVE: पेरिस ओलंपिक के लिए सजधज के तैयार हुए भारतीय खिलाड़ी

पेरिस ओलंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी के लिए भारतीय खिलाड़ी सज गए हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रही है। 


Advertisement

22:46 IST, July 26th 2024

Opening Ceremony LIVE: परेड में भारत का नंबर कब आएगा?

पेरिस गेम्स की परेड ऑफ नेशंस में सबसे पहले यूनान होगा। 1896 में मॉडर्न ओलंपिक की शुरुआत यूनान से ही हुई थी। इसलिए उसे हर ओलंपिक परेड में सबसे आगे रखा जाता है। ओलंपिक परेड में 5 पोजीशन हर बार तय होती है। पहली, दूसरी और आखिर की तीन पोजीशन। पहले नंबर पर रहने वाले ग्रीस के बाद दूसरे नंबर पर ओलंपिक की रेफ्यूजी टीम होती है। आखिरी स्थान मेजबान देश का होता है। इस कारण फ्रांस के खिलाड़ी 206 नंबर पर रहेंगे। फ्रांस से पहले अगले ओलंपिक मेजबान (अमेरिका) का नंबर रहेगा। अमेरिका से पहले उसके अगले ओलंपिक का मेजबान (ऑस्ट्रेलिया) का नंबर आएगा। बाकी देश अल्फाबेट के हिसाब से परेड में शामिल होंगे। भारत का ओलंपिक दल 84वें नंबर पर रहेगा।


21:09 IST, July 26th 2024

Paris Olympic Opening Ceremony LIVE: नीरज चोपड़ा पर होंगी नजरें

भारत ने पेरिस ओलंपिक में 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है। ये खिलाड़ी 16 खेलों में देश की चुनौती पेश करेंगे। मेडल के वैसे तो कई दावेदार होंगे, लेकिन दुनिया की निगाहें भारत के सुपरस्टार ओलिंपिक एथलीट नीरज चोपड़ा पर होंगी। 
 


Advertisement

21:09 IST, July 26th 2024

Paris Olympic Opening Ceremony LIVE: ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए खराब करनी होगी नींद

पेरिस और भारत के समय में साढ़े तीन घंटे का अंदर है। स्थानीय समय अनुसार ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसका मतलब है कि भारत में यह 11 बजे शुरू होगा। ओपनिंग सेरेमनी करीब 4 घंटे चलेगी यानी भारत में यह रात करीब 3 बजे खत्म होगी।


16:57 IST, July 26th 2024

Paris Olympic Opening Ceremony LIVE: भारत में पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां?

भारतीय फैंस पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग का फ्री में लुत्फ जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं।
 


Advertisement

16:57 IST, July 26th 2024

Paris Olympic Opening Ceremony LIVE: कहां देख सकेंगे पेरिस ओलंपिक के मुकाबले?

भारतीय फैंस पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न चैनलों पर उठा सकते हैं।


16:56 IST, July 26th 2024

Paris Olympic Opening Ceremony LIVE: भारत के ध्वजवाहक कौन होंगे?

बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) और अपने पांचवें ओलंपिक में भाग ले रहे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल (Sharath Kamal), पेरिस ओलंपिक 2024 की राष्ट्र परेड में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। ऐसा करने वाले अपने-अपने खेलों के पहले खिलाड़ी होंगे।


Advertisement

16:56 IST, July 26th 2024

Paris Olympic Opening Ceremony LIVE: ओपनिंग सेरेमनी में हो सकती है बारिश

सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक के अनूठे उद्घाटन समारोह के दौरान मौसम की गाज गिर सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश का अनुमान जताया है। फ्रांस के मौसम विभाग मेटियो फ्रांस ने शुक्रवार की सुबह बारिश की भविष्यवाणी की है। दोपहर को मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम को बारिश हो सकती है जिस समय उद्घाटन समारोह होना है। बारिश होने पर भी उद्घाटन समारोह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होने की संभावना है।


16:55 IST, July 26th 2024

Paris Olympic Opening Ceremony LIVE: ओपनिंग सेरेमनी में कभी नहीं देखा होगा ये नजारा

आमतौर आपने देखा होगा कि ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में खिलाड़ी मार्च करते हुए अपने दल के साथ स्टेडियम में प्रवेश करते हैं, मगर 128 साल के ओलंपिक इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर होगी। इस बार ओपनिंग सेरेमनी की परेड सीन नदी के किनारे होगी, जो पेरिस के केंद्र से होकर गुजरती है। इस अनूठे समारोह में, 10,000 से अधिक ओलंपिक एथलीट लगभग 100 नावों पर यात्रा करेंगे, जो नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स और पोंट न्यूफ जैसे प्रतिष्ठित पेरिस के स्थलों से गुजरेंगे।


Advertisement

16:54 IST, July 26th 2024

Paris Olympic Opening Ceremony LIVE: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरमनी आज

खेलों का महाकुंभ कहा जाने वाला पेरिस ओलंपिक आज से शुरु होने वाला है। पेरिस ओलंपिक का ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम 26 जुलाई को रात 11 बजे से शुरू होगा। पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी इस बार हर बार से अलग होगी यानी ओलंपिक के 128 साल के इतिहास में जो आज तक नहीं हुआ वो आज पेरिस में होगा।

17:04 IST, July 26th 2024