sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:47 IST, August 1st 2024

PAK की घटिया सोच! ओलंपिक में जहांआरा ने पहने ‘छोटे कपड़े' तो मचा बवाल, पाकिस्तानी कर रहे भद्दे कमेंट

Jehanara Nabi: पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाली पाकिस्तानी स्विमर जहांआरा नबी के कपड़ों को लेकर उनके मुल्क में बवाल मच गया है। जानिए क्या है पूरा मामला-

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Jehanara Nabi swimmer
पाकिस्तानी स्विमर जहांआरा नबी | Image: @jehanaranabi/instagram

Jehanara Nabi: पेरिस में फिलहाल ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) चल रहा है जिसमें कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। पाकिस्तान की स्विमर जहांआरा नबी को भी इस साल ओलंपिक में अपने मुल्क को रीप्रेजेंट करने का मौका मिला था। भले ही इस बार वो पाकिस्तान को मेडल ना दिला पाई हो लेकिन उनके परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जरूर जीत लिया है। फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो उनके खेल को देखने के बजाय उनके कपड़ों पर भद्दे-भद्दे कमेंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

ज्यादा शर्म वाली बात ये है कि ऐसे कमेंट्स उनके ही मुल्क के लोग कर रहे हैं। जी हां, पाकिस्तान के कुछ लोग ऐसे हैं जो जहांआरा नबी पर उनकी स्विमिंग कॉस्ट्यूम को लेकर निशाना साध रहे हैं।

पाकिस्तानी स्विमर जहांआरा नबी पर क्यों बरसे उनके ही मुल्क के लोग?

जहांआरा नबी की स्विमिंग कॉस्ट्यूम बाकी देशों के तैराक जैसे ही होती है। जब वो पेरिस ओलंपिक 2024 में छोटे कपड़े पहनकर पानी में उतरी तो पाकिस्तान के लोग ये बर्दाश्त नहीं कर पाए। वो इस्लाम का हवाला देते हुए जहांआरा को घेरने लगे और उनके कपड़ों को लेकर उन्हें तरह-तरह की बातें सुनाने लगे। 

पाकिस्तान में जहांआरा नबी के कपड़ों को लेकर बवाल मच गया है। लोग कह रहे हैं कि एक महिला को ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत कैसे दी जा सकती है। लोग ये भी कह रहे हैं कि मुस्लिम होने के नाते नबी को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। 20 साल की जहांआरा नबी को पाकिस्तान के लोगों ने इतनी बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया कि बाकी देशों के फैंस और कुछ सेलिब्रिटीज को उनके सपोर्ट में आना पड़ा। 

पाकिस्तानी पत्रकार ने की तारीफ लेकिन..

एक पाकिस्तानी पत्रकार ओवैस तोहीद ने भी जहांआरा नबी की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था- “उन्होंने भले ही कोई मेडल ना जीता हो, लेकिन उन्होंने ऐसे खेलों में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए पाकिस्तान के रूढ़िवादी समाज में कई बेड़ियों को तोड़ दिया है। मुझे जहांआरा पर गर्व है जिनका भविष्य उज्ज्वल है”।

हालांकि, उन्होंने जो फोटो नबी की शेयर की है वो ब्लर है। इसे लेकर अब लोगों ने कमेंट सेक्शन में सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। एक ने लिखा कि बेड़ियां तो तोड़ दी लेकिन फिर भी आप उसकी एक साफ फोटो पोस्ट नहीं कर पाए। दूसरे ने सवाल किया कि नबी स्विमिंग कॉस्ट्यूम में थी क्या केवल इसलिए उसकी फोटो ब्लर की गई है। कुछ ये भी पूछ रहे हैं कि क्या आलोचना से बचने के लिए उन्होंने फोटो ब्लर की है। 

ये भी पढ़ेंः BREAKING: भारतीय क्रिकेट बड़ा झटका, दिग्गज पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ का निधन

अपडेटेड 09:47 IST, August 1st 2024