Published 22:56 IST, July 31st 2024
आठवां ओलंपिक देखने पहुंची ओलंपिक ‘सुपरफैन’ विवियन ने पेरिस में खर्च की अपनी बचत
Paris Olympics: ओलंपिक के प्रति दीवानी लास एंजिल्स की 66 साल की विवियन रॉबिन्सन अपनी बचत खर्च कर यहां पेरिस में पहुंची है।
Paris Olympics: ओलंपिक के प्रति दीवानी लास एंजिल्स की 66 साल की विवियन रॉबिन्सन अपनी बचत खर्च कर यहां पेरिस में पहुंची है। ओलंपिक की ‘सुपरफैन’ विवियन 40 वर्ष में सात ओलंपिक देख चुकी हैं। लेकिन पेरिस की यह यात्रा बहुत महंगी पड़ी। उन्होंने 38 प्रतिस्पर्धाओं के टिकट खरीदने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया और इस यात्रा के लिए दो नौकरी कीं।
वह दिन में ‘वेनिस बीच’ पर काम करती थीं जिसमें वह चावल के दानों पर नाम लिखती थीं और रात में किराने का सामान पैक करती थीं। उन्होंने कहा कि पेरिस में ओलंपिक देखने के अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने जो पैसे खर्च किए हैं उन्हें भरने के लिए उन्हें दो और साल काम करना होगा।
वह कहती हैं, ‘‘पैसे बचाना मुश्किल था और यह एक बड़ा बजट था, लेकिन यहां आना हजार गुना शानदार है। ’’ ओलंपिक के प्रति रॉबिन्सन का आकर्षण तब शुरू हुआ जब उनकी मां ने 1984 के ओलंपिक के दौरान लॉस एंजिल्स के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों के लिए अनुवादक के तौर पर काम किया।
उनकी मां काम के बाद खिलाड़ियों के ‘पिन’ लेकर आती थीं जिन्हें वह अपनी बेटी को देती थीं। पिन इकट्ठा करने के उनके नए शौक ने उन्हें 1996 में अटलांटा पहुंचाया, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के लिए उनके पिन के बदले चावल के दाने से बने हार बनाए।
Updated 22:56 IST, July 31st 2024