Published 07:35 IST, August 9th 2024
नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर बोलीं मां- मेरा बेटा चोटिल था, हमारे लिए तो ये भी गोल्ड है…. VIDEO
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीत लिया है। उनके मां-बाप को उनपर गर्व हो रहा है और वे बेटे के लौटने का इंतजार कर रहे।
Advertisement
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर दुनियाभर में भारत का परचम लहरा दिया है। उन्होंने जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीत लिया है जिसके बाद पानीपत में उनके घर में जश्न का माहौल है। उनकी मां सरोज देवी अब उनके घर लौटने का इंतजार कर रही हैं।
पिछले ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था जिसके बाद से उन्हें गोल्डन बॉय ऑफ इंडिया बुलाया जाने लगा। इस बार भले ही उन्होंने सिल्वर मेडल जीता हो लेकिन फिर भी फैंस उन्हें गोल्डन बॉय ही बुला रहे हैं और उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं।
नीरज चोपड़ा की पसंद का खाना बनाएंगी मां
नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा कि उनके घर में सब काफी खुश हैं और अपने बेटे पर प्राउड फील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी युवा उनसे प्रेरणा लेंगे। हर किसी का अपना दिन होता है, आज पाकिस्तान का दिन था लेकिन हमने सिल्वर मेडल जीता है, और यह हमारे लिए गर्व की बात है।
नीरज चोपड़ा की मां सरोज ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। हमारे लिए सिल्वर मेडल भी गोल्ड मेडल जैसा है। हम बहुत खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है और नीरज ने चोटिल होते हुए भी भारत की झोली में ये अहम मेडल गिराया है। सरोज देवी ने आगे कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी वह अपने बेटे की पसंद का खाना बना रही हैं।
पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
इस साल नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए लेकिन अपना बेस्ट थ्रो 89.45 मीटर फेंककर सिल्वर अपने नाम कर लिया। गोल्ड इस साल पाकिस्तान की झोली में गिरा है। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रिकॉर्डतोड़ 92.97 मीटर थ्रो फेंककर इतिहास रच दिया और गोल्ड मेडल जीत लिया है। बात करें ब्रॉन्ज मेडल की तो ये ग्रेनेडिया के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर थ्रो के साथ जीता है।
नीरज चोपड़ा ने इसके साथ ही ओलंपिक के इतिहास में हमेशा के लिए अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है। वो लगातार दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट बन गए हैं। उनसे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंंधु और इसी ओलंपिक में मनु भाकर ने ये कारनामा किया था।
07:35 IST, August 9th 2024