sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:15 IST, August 11th 2024

ओलंपिक मेडल जीतने के बाद इस खिलाड़ी को एक नहीं दो सरकारों ने दिया जॉब ऑफर, दोनों ठुकराए; बताई ये वजह

medalist of Paris Olympics This Indian player rejected government job

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
This Indian player, medalist of Paris Olympics, rejected government job
इस ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ी ने ठुकराई सरकारी नौकरी | Image: INSTAGRAM
Advertisement

Paris Olympics 2024: मौजूदा पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) अब समापन की कगार पर है। खेलों के इस महाकुंभ का कल आखिरी दिन है। रविवार, 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का 16वां दिन होगा। कुछ इवेंट्स होंगे, जिनके बाद क्लोजिंग सेरेमनी होगी और आधिकारिक रूप से पेरिस ओलंपिक का समापन हो जाएगा। 

भारत की बात करें तो हमारे देश ने इस बार ओलंपिक (Olympic) में 6 मेडलों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है। भारत ने 5 ब्रॉन्ज (Bronze) और 1 सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता है, हालांकि एक मेडल आता-आता हाथ से निकल गया। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को उनकी 50 किग्रा भाग वर्ग कुश्ती के फाइनल से ठीक पहले अयोग्य करार दे दिया गया, क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था। वहीं इस बार 6 भारतीय खिलाड़ी चौथे नंबर पर रहे और मेडल से चूक गए, लेकिन 5 खिलाड़ियों और भारतीय हॉकी टीम ने मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। 

खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं। वहीं खिलाड़ियों के लिए पुरस्कारों का भी ऐलान किया जा रहा है। एक भारतीय खिलाड़ी को राज्य सरकार की ओर से नौकरी की पेशकश की गई है, लेकिन इस खिलाड़ी ने सरकारी नौकरी ठुकरा दी है। यहां तक कि उसने अपने घर वालों का कहा भी ठुकरा दिया। ये खिलाड़ी कौन है और उसे किस सरकार ने नौकरी ऑफर की थी। आइए बताते हैं। 

इस खिलाड़ी ने ठुकराई नौकरी

दरअसल भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) ने सरकारी नौकरी ठुकराई है। वो भी एक नहीं दो-दो। 22 साल के इस युवा भारतीय निशानेबाज ने मनु भाकर के साथ मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल (Mixed 10 M Air Pistol) इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। हरियाणा के अंबाला के रहने वाले इस खिलाड़ी के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरबजोत को फोन कर उन्हें ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी थी। 

सरबजोत मेडल जीतने के बाद अपने कोच के साथ कुछ दिन पहले भारत लौटे थे। तब से लगातार वो मीडिया में बने हुए हैं। शनिवार को उनका एक वीडियो बयान सामने आया, जिसमें वो सरकारी नौकरी की बात का जिक्र करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि हरियाणा और पंजाब सरकार की ओर से उन्हें खेल विभाग में उप निदेशक (Deputy Director) के पद पर नौकरी की पेशकश की गई है।

इस पर भारतीय निशानेबाज और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सरबोत सिंह ने कहा- 

जॉब तो अच्छी है, लेकिन अभी नहीं करूंगा। मैं पहले अपनी शूटिंग पर काम करना चाहता हूं। मेरा परिवार भी मुझसे एक अच्छी नौकरी करने के लिए कह रहा है, लेकिन मैं शूटिंग करना चाहता हूं। मैं अपने कुछ फैसलों के खिलाफ नहीं जाना चाहता, इसलिए मैं अभी नौकरी नहीं कर सकता। 

बता दें कि सरबजोत सिंह को पंजाब और हरियाणा, दोनों सरकारों की ओर से नौकरी की पेशकश की गई है, लेकिन सरबजोत ने दोनों करने से मना कर दिया है। 

ये भी पढ़ें- नदीम के गोल्ड जीतने पर बेकाबू बिलावल, संसद में कह दी ऐसी बात; लोग बोले- कौन माल फुंकवा रहा है इनको

23:37 IST, August 10th 2024