पब्लिश्ड 13:26 IST, July 30th 2024
मनु भाकर... सबसे धाकड़, 128 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय
मनु भाकर 128 सालों के ओलंपिक इतिहास में किसी एक ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी।
Manu Bhaker: भारतीय शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिश्रित इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में दूसरा मेडल आया। इससे पहले मनु भाकर ने सिंगल 10 मीटर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था। ओलंपिक 2024 में ये मनु का दूसरा मेडल है। मनु भाकर 128 सालों के ओलंपिक इतिहास में किसी एक ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी।
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी इस मैच में शुरुआत से ही कोरियाई शूटर्स पर हावी रहे। पहले सेट में थोड़ा पिछड़ने के बाद दोनों ने दमदार वापसी की और फिर एक बार भी विपक्षी टीम को आगे नहीं निकलने दिया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराकर पेरिस में भारत का दूसरा पदक जीता।
मेडल टैली में 22वें नंबर पर भारत
पेरिस ओलंपिक 2024 के मेडल टैली की बात करें तो मनु भाकर और सरबजोत सिंह की इस जीत के बाद भारत 2 ब्रॉन्ज मेडल की मदद से 22वें नंबर पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मनु भाकर और सरबजोत को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘’हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित करते रहेंगे। मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई। इन दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है।' भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है। मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है।
अपडेटेड 13:44 IST, July 30th 2024