sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:33 IST, August 7th 2024

'मुझे कोई संदेह नहीं है कि...', विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई पर आया IOC सदस्य नीता अंबानी का रिएक्शन

नीता अंबानी ने विनेश को चैंपियन और फाइटर बताते हुए कहा कि पूरा देश इस वक्त उनके साथ खड़ा है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
nita ambani on vinesh phogat disqualification
विनेश फोगाट के बाहर होने पर नीता अंबानी | Image: PTI, AP

Nita Ambani Reaction on Vinesh Phogat Disqualification: महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से ओवरवेट होने के चलते विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूट गया। इससे सिर्फ उनका ही नहीं बल्दि देश के करोड़ों लोगों को झटका लगा है, जो विनेश से गोल्ड मेडल की आस लगाए बैठे थे। भले ही विनेश देश के लिए मेडल नहीं ला पाई हों, लेकिन पूरा देश उन पर इस वक्त गर्व कर रहा है।

विनेश फोगाट के डिस्कोलिफाई होने पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। कुछ लोग ओलंपिक के नियमों पर प्रश्न उठा रहे हैं तो कुछ का पूछना ये भी कि क्या विनेश किसी साजिश का शिकार हुईं?

नीता अंबानी ने विनेश को बताया चैंपियन और फाइटर

इस बीच पेरिस ओलंपिक में आईओसी की सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी का इस पर बयान आया है। उन्होंने विनेश को चैंपियन और फाइटर बताते हुए कहा कि पूरा देश इस वक्त उनके साथ खड़ा है।

नीता अंबानी की ओर से जारी बयान में कहा गया, "आज पूरा देश विनेश के दर्द और दुख को साझा करता है। वह एक चैंपियन फाइटर हैं और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि वह मजबूत होकर वापस आएंगी। उन्होंने बार-बार दिखाया है कि वह ताकत न केवल उसकी अविश्वसनीय जीत में निहित है, बल्कि विपरीत परिस्थितियों से उबरने की उसकी क्षमता में भी है।"

‘आप आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा’

उन्होंने आगे कहा, "आप आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं, खासकर युवा लड़कियों और उनके माता-पिता के लिए, जो उन्हें सपनों और दृढ़ता की शक्ति दिखाती है। आपका स्पिरिट किसी भी पदक से ज्यादा चमकता है। हम सब आपके साथ हैं।”

पीटी ऊषा ने क्या कहा…?

इससे पहले विनेश के अयोग्य घोषित होने पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा का भी बयान आया था। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट का डिसक्वालीफाई होना बेहद चौंकाने वाला है।

IOA की अध्यक्ष ने कहा कि मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। हम विनेश को सभी मेडिकल और इमोशनल सहायता प्रदान कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने UWW लागू किया है और वह इसका यथासंभव सशक्त तरीके से पालन कर रहा है। मैं विनेश की मेडिकल टीम की ओर से रात भर किए गए अथक प्रयास से अवगत हूं ताकि वह प्रतिस्पर्धा की आवश्यकताओं को पूरा कर सके।

यह भी पढ़ें: बाल नाखून काटे... खून तक निकाला, विनेश फोगाट ने वजन के लिए क्या-क्या नहीं किया, फिर भी टूटा सपना

अपडेटेड 11:17 IST, August 8th 2024