sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 20:13 IST, August 9th 2024

BREAKING: ओलंपिक में जेंडर विवाद पर IOC का बड़ा बयान, कहा- हमारा फैसला बिल्कुल सही; मचेगा बवाल!

पेरिस ओलंपिक से बड़ी खबर आई है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने बॉक्सिंग में हो रहे जेंडर विवाद पर बड़ा बयान दिया है और अपने फैसले को सही ठहराया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
international olympic committee big statement on gender controversy
ओलंपिक में जेंडर विवाद पर IOC का बड़ा बयान | Image: IOC
Advertisement

Paris Olympics 2024: मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक में खड़े हुए जेंडर विवाद को लेकर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने बड़ा बयान दिया है। IOC के चीफ थॉमस बाक ने अपने बयान में साफ कहा है कि ओलंपिक कमेटी का फैसला बिल्कुल सही है। 

थॉमस बाक ने ओलंपिक के 14वें दिन शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दो टूक कहा कि महिलाओं को महिला प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। यानि थॉमस बाक ने उन दो मुक्केबाजों, जिन्हें पुरुष बताया जा रहा है और जो महिला कैटेगिरी में हिस्सा ले रहे हैं, दोनों को महिला करार दिया है। 

थॉमस बाक से जब पूछा गया कि ये अनुमान नहीं लगाया गया था कि आपने मुक्केबाजी को पुराने नियमों के साथ पेरिस में आने दिया और इस स्थिति को थोड़ा नियंत्रण से बाहर होने दिया? तो IOC के अध्यक्ष ने कहा-

हमारे पास और क्या विकल्प था? पूरी तरह से बेबुनियाद आरोपों के कारण दो महिलाओं को महिलाओं की प्रतियोगिता में भाग लेने से बाहर कर देते। हमारे पास 1999 तक तथाकथित जेंडर टेस्ट थे और फिर विज्ञान ने हमें बताया कि वो अब विश्वसनीय नहीं हैं। ये उस तरह काम नहीं करते जैसा करते थे। गुणसूत्रों और अन्य मापों के संबंध में काम करना। हमें यह भी बताया गया कि इस प्रकार के टेस्ट मानवाधिकारों के खिलाफ हैं और हो सकते हैं, क्योंकि वो बहुत अधिक दखल देने वाले होते हैं। फिर सबकी सहमति से नया सिस्टम बनाया गया और मुझे लगता है कि ये प्रणाली 1999 या 2000 से काम कर रही है, इसलिए हमारा फैसला बिल्कुल सही है।

बता दें कि IOC पेरिस ओलंपिक में अपनी बॉक्सिंग यूनिट के नियमों के हिसाब से बॉक्सिंग इवेंट करवा रहा है, क्योंकि इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन (IBA) पर बैन लगा हुआ है। 

20:13 IST, August 9th 2024