Published 01:31 IST, August 8th 2024
BREAKING: पेरिस ओलंपिक से बड़ी खबर, मीराबाई चानू मेडल से चूकीं; चौथे नंबर पर खत्म किया अभियान
मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी खबर आई है। मीराबाई चानू भारत के लिए चौथा मेडल जीतने से चूक गईं हैं। वो चौथे नंबर पर रहीं।
मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकी | Image:
X
Paris Olympics 2024: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक से बड़ी खबर आ रही है। पहलवान विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद निराश बैठे देशवासियों को एक और बुरी खबर मिली है। दरअसल हम बात कर रहे हैं मीराबाई चानू की, जो पेरिस ओलंपिक में भारत को चौथा मेडल दिलाने से चूक गईं हैं।
29 साल की मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के बुधवार को खेले गए मेडल इवेंट में चौथे स्थान पर रहकर अपना अभियान खत्म किया। 2020 टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चानू मेडल जीतने की प्रबल दावेदार थीं, लेकिन वो इस बार मेडल नहीं ला सकी।
Updated 01:31 IST, August 8th 2024