अपडेटेड 29 July 2024 at 21:44 IST

BREAKING: भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने किया संन्यास का ऐलान

पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी खबर आई है। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
indian veteran tennis player rohan bopanna announce retirement
भारत के दिग्गज टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास | Image: X

2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से बड़ी खबर आ रही है। अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। 

44 साल के बोपन्ना ने ओलंपिक के मेंस डबल्स के पहले दौर में हार के बाद संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को पेरिस में मीडिया को बताया कि उन्होंने भारत के सिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है। बोपन्ना देश के लिए अपने करियर का अंत और बेहतर तरीके से करना चाहते थे, लेकिन उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने 22 साल के अपने करियर में कई शानदार सफलता हासिल की।

बता दें कि बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की पुरुष युगल जोड़ी दुधिया रोशनी में रविवार रात को खेले गए मैच में एडवर्ड रोजर वासेलिन और गेल मोनफिल्स की फ्रांसीसी जोड़ी से 5-7, 2-6 से हार गई थी। इस जोड़ी की हार के साथ ही टेनिस में 1996 के बाद भारत के लिए ओलंपिक पदक का सूखा बरकरार रहा। दिग्गज लिएंडर पेस ने अटलांटा ओलंपिक के पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता था।

बोपन्ना 2016 में इस सूखे को खत्म करने के करीब आए थे, लेकिन मिश्रित स्पर्धा में उनकी और सानिया मिर्जा की जोड़ी चौथे स्थान पर रही थी। बोपन्ना ने खुद को 2026 एशियाई खेलों से बाहर करते हुए कहा- 

Advertisement

ये यकीनन देश के लिए मेरा आखिरी टूर्नामेंट था। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि मैं किस स्थिति में हूं। मैं अब जब खेल सकूंगा तब टेनिस का लुत्फ उठाउंगा। वो पहले ही डेविस कप से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।

उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा- 

मैं जहां हूं, वो मेरे लिए पहले ही किसी बड़े बोनस की तरह है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं दो दशकों तक भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा। मैंने 2002 में करियर की शुरुआत की थी और  22 साल बाद भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है। मुझे इस पर बेहद गर्व है।

बोपन्ना ने कहा कि 2010 में ब्राजील के खिलाफ डेविस कप का पांचवां मुकाबला राष्ट्रीय टीम के लिए उनका सबसे यादगार मैच है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 में पाकिस्तानी एथलीटों की संख्या जान हंसी से हो जाएंगे लोट-पोट, मीम्स की आई बाढ़

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 21:44 IST