sb.scorecardresearch

Published 16:00 IST, July 29th 2024

BREAKING: 2024 पेरिस ओलंपिक से बड़ी खबर, भारतीय निशानेबाज अर्जुन का मेडल का सपना टूटा

2024 पेरिस ओलंपिक से बड़ी खबर आ रही है। भारत एक और मेडल जीतने से चूक गया है। भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता का 10 मीटर एयर राइफल में पदक जीतने का सपना टूट गया।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Indian shooter Arjun's medal dream shattered
भारत 2024 पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल जीतने से चूका | Image: X

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक से बड़ी खबर आ रही है। भारत 2024 ओलंपिक (Olympics 2024) में दूसरा मेडल (Medal) जीतने से चूक गया है। भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता (Arjun Babuta) का शूटिंग में मेडल जीतने का सपना टूट गया है। 

25 साल के अर्जुन बाबुता सोमवार, 28 जुलाई को मेंस 10 मीटर एयर राइफल (Men's 10M Air Rifle) में मेडल जीतने से चूक गए। वो 208.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। कई राउंड तक वो दूसरे और तीसरे नंबर पर चल रहे थे, लेकिन अंत में वो टॉप-3 से खिसक गए और मेडल नहीं जीत पाए। 

अर्जुन बाबुता मेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में काफी समय तक टॉप-3 में चल रहे थे, लेकिन 14 शॉट के बाद वो पिछड़ गए और चौथे स्थान पर खिसक गए। क्रोएशिया के मैरिसिक मिरान और स्वीडन के लिंडग्रेन विक्टर उनसे आगे निकल गए। 

किसने जीता गोल्ड मेडल? 

पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में चीन के शेंग लिहाओ नंबर-1 पर रहे। लिहाओ ने 252.2 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। चीन के इस युवा खिलाड़ी ने ओलंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जो 2020 टोक्यो ओलंपिक में बना था। अमेरिका के शैनेर विलियम ने टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में 251.6 रिकॉर्ड अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि मेंस 10 मीटर एयर राइफल में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी चीन के शेंग लिहाओ के ही नाम है। उन्होंने म्यूनिख में इस प्रतियोगिता में 254.5 अंक हासिल किए थे। 

बता दें कि भारत के पास 2024 पेरिस ओलंपिक में आज दूसरा पदक जीतने का मौका था, लेकिन अर्जुन ने इसे गंवा दिया। अब कल यानि 30 जुलाई को भारत के पास एक बार फिर गोल्ड जीतने का मौका है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड मैच खेलने वाले हैं। ये मैच कल दोपहर एक बजे होगा। 

ये भी पढ़ें- IND vs SL के बीच पहले T20 मैच में दिखा अजूबा, गेंदबाज ने एक ही ओवर में दोनों हाथ से की बॉलिंग

Updated 16:11 IST, July 29th 2024