पब्लिश्ड 23:37 IST, August 9th 2024
Team India के इस खिलाड़ी ने की मंगनी, जानिए कौन बनेगी दुल्हनिया; लव स्टोरी में 8.8.8 का कनेक्शन
भारत के एक होनहार खिलाड़ी ने सगाई कर ली है। इस प्लेयर ने सोशल मीडिया पर अपनी दुल्हनिया के साथ फोटो शेयर की हैं और 8.8.8 का कनेक्शन भी बताया है।
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अभी श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल कर आई है, जिसमें टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका से 0-2 से सीरीज गंवानी पड़ी थी।
इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया। रियान पराग ने इस सीरीज में अपना वनडे डेब्यू किया। भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन अभी भी कई प्लेयर वनडे डेब्यू की राह ताक रहे हैं। हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बड़ी जानकारी दे रहे हैं। दरअसल इस भारतीय खिलाड़ी ने मंगनी कर ली है। ये खिलाड़ी कौन है और इसकी दुल्हनिया कौन बनेगी, आइए बताते हैं।
जितेश शर्मा ने की सगाई
बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने सगाई की है। 30 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सगाई की जानकारी दी। उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी शलाका माकेश्वर के साथ तस्वीरें करते हुए अपने फैंस के साथ ये खुशी शेयर की। जितेश ने इस पोस्ट में बड़ी मजेदार बात लिखी। उन्होंने लिखा-
इस पागल दुनिया में हमने 8.8.8 को अपना हमेशा के लिए अपना बनाया।
दरअसल जितेश ने 8 अगस्त को सगाई की है, जबकि तस्वीरें आज शेयर की। जितेश ने अपनी लव स्टोरी में 8 का कनेक्शन जोड़ा है, जिसका मतलब हम आपको समझाते हैं। दरअसल जितेश ने 8 तारीख को शादी की तो पहला 8 तो ये है, जबकि दूसरा 8 आठवां महीना है और 2024 को मिलाकर 8 बनता है और तीसरा और आखिरी 8 ये है।
जितेश शर्मा का इंटरनेशनल करियर
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। जितेश ने अब तक भारत के लिए 9 T20 मैच ही खेले हैं, जिसमें 147.06 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। जितेश ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में खेला था। उनके पास हालांकि IPL का अच्छा खासा अनुभव है। जितेश IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं और उन्होंने अब तक 40 मैच खेले हैं, जिसमें 151.14 के स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- 'मैम अगर आप मुझसे न भी पूछती तो…', नीरज चोपड़ा ने पीटी उषा से ऐसा क्या कहा कि जीत लिया सबका दिल
अपडेटेड 23:37 IST, August 9th 2024