Published 16:08 IST, August 2nd 2024
Paris Olympics 2024 में हार के बाद पीवी सिंधू का इमोशनल पोस्ट, करियर को लेकर दिया बड़ा अपडेट
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक में हार के बाद इमोशनल पोस्ट किया है। ये क्या है, इस खबर में जानिए।
Paris Olympics 2024: भारतीय स्टार बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ी पीवी सिधू (PV Sindhu) का मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में सफर खत्म हो गया है। सिंधू (Sindhu) को कल गुरुवार को राउंड ऑफ 16 में हार का सामना करना पड़ा और वो बाहर हो गईं।
2020 टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पीवी सिंधू (PV Sindhu) को राउंड ऑफ 16 में चीन की हे बिग्न जिओ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनका तीसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूट गया और भारत (India) की मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद खत्म हो गई।
56 मिनट तक चले वुमेंस सिंगल्स के मुकाबले में चीन की हे बिग्न ने पीवी सिंधू को 2 सीधे गेमों में 21-19, 21-14 से हरा दिया। 29 साल की पीवी सिंधू ने पहले गेम में चीनी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 2 अंकों से पीछे रह गईं और पहला गेम गंवा दिया, जबकि दूसरे गेम में उन्हें कोई मौका ही नहीं मिला। चीनी खिलाड़ी हावी हो गई और गेम निकाल कर ले गई। सिंधू से उम्मीदें थीं कि वो क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी और भारत के लिए मेडल जीतकर लाएंगी, लेकिन इस बार वो ऐसा नहीं कर पाईं।
ओलंपिक में हार के बाद सिंधू का इमोशनल पोस्ट
भारत की इस दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में हार के बाद इमोशनल पोस्ट किया है। वो इस हार से दुखी हैं। उन्होंने अपने करियर को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। पीवी सिंधू ने राउंड ऑफ 16 में हार के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक इमोशनल पोस्ट किया।
सिंधू ने इस पोस्ट में लिखा-
पेरिस 2024: एक खूबसूरत यात्रा, लेकिन एक कठिन हार। ये हार मेरे करियर की सबसे कठिन हार में से एक है। इसे स्वीकार करने में समय लगेगा, लेकिन जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ेगा, मुझे पता है कि मैं इसे स्वीकार कर लूंगी। पेरिस 2024 की यात्रा एक लड़ाई थी, जिसमें दो साल की चोटें और लंबे समय तक खेल से दूर रहना शामिल था। इन चुनौतियों के बावजूद, यहां खड़ा होना और तीसरे ओलंपिक में अपने अद्भुत देश का प्रतिनिधित्व करना मुझे सच में गर्व महसूस कराता है।
'कोई पछतावा नहीं'
29 साल की भारतीय खिलाड़ी ने कहा-
मैं इस स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि एक पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए काफी भाग्यशाली हूं। इस दौरान आपके संदेश सांत्वना का एक जबरदस्त स्रोत रहे हैं। मेरी टीम और मैंने पेरिस 2024 के लिए अपना सब कुछ दिया, बिना किसी पछतावे के सब कुछ कोर्ट पर छोड़ा।
करियर को लेकर क्या बोलीं सिंधू?
भारत की इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपने करियर को लेकर कहा-
अपने भविष्य के संबंध में मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं खेलना जारी रखूंगी। भले ही एक छोटे ब्रेक के बाद। मेरे शरीर और इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि मेरे दिमाग को इसकी जरूरत है, हालांकि मैं आगे की यात्रा का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने की योजना बना रही हूं। उस खेल को खेलने में ज्यादा आनंद पा रही हूं जो मुझे बहुत पसंद है।
बता दें कि सिंधू ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज, जबकि 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। उनके पास पेरिस ओलंपिक में पदक जीतकर लगातार तीन ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनने का मौका था, लेकिन वो चूक गईं।
ये भी पढ़ें- Paris Olympics में बड़ा बवाल, बॉक्सिंग में ट्रांसजेंडर ने किया महिला का बुरा हाल; रोकर बताई आपबीती
Updated 16:08 IST, August 2nd 2024