sb.scorecardresearch

Published 22:39 IST, August 7th 2024

Paris Olympics: नीरज जीते गोल्ड तो भारत का ये स्टार क्रिकेटर देगा लाखों का इनाम, साथ में रखी शर्तें

भारतीय स्टार क्रिकेटर ने जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर इनाम देने का ऐलान किया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा जीते गोल्ड मेडल तो इनाम देगा ये भारतीय स्टार क्रिकेटर | Image: X/OlympicGames

Paris Olympics 2024: मौजूदा पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) भारत (India) की गोल्ड की उम्मीदें अब सिर्फ नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर ही हैं, जो गुरुवार को मेंस जेवलिन थ्रो (Men's Javelin Throw) के फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं। 

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कल बुधवार, 6 अगस्त को क्वालीफिकेशन राउंड में पहले ही थ्रो के साथ के साथ फाइनल में एंट्री मारी। नीरज (Neeraj) ने पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका, जिसने उन्हें मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल का टिकट दिलाया। गोल्डन बॉय नीरज अब गुरुवार, 8 अगस्त को गोल्ड मेडल के लिए भिड़ने वाले हैं, लेकिन उनके गोल्ड मेडल मैच से पहले भारत के एक स्टार क्रिकेटर ने बड़ा ऐलान किया है। इस क्रिकेटर ने नीरज के गोल्ड मेडल जीतने पर इनाम देने का ऐलान किया है। 

पंत ने किया इनाम का ऐलान

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इनाम का ऐलान किया है। पंत ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-

अगर कल नीरज चोपड़ा गोल्ज मेडल जीतते हैं। मैं लकी विनर्स को 100089 रुपए का भुगतान करूंगा, जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और सबसे ज्यादा कमेंट करेगा। इसके साथ ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करने वाले बाकी 10 लोगों को फ्लाइट टिकट मिलेंगे। आइए मेरे भाई के लिए भारत और दुनिया भर से सपोर्ट मांगें। 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुरू से ही भारतीय एथलीटों का काफी समर्थन करते हैं। उन्हें लगातार समय-समय पर एथलीटों के लिए पोस्ट करते हुए देखा जाता है। पंत ने इस पोस्ट से पहले ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय एथलीटों को सपोर्ट करने के लिए पोस्ट किया था। 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने इस पोस्ट में लिखा- 

मैं पूरी तरह से सहमत हूं। परिणाम चाहे कुछ भी हो, हमारे एथलीटों का समर्थन करना महत्वपूर्ण है। उनका समर्पण, कड़ी मेहनत और खेलों के प्रति जो भावना वो लाते हैं, उसकी हम सभी को सराहना करनी चाहिए और जश्न मनाना चाहिए। आइए दुनिया को असल में भारतीय खेलों की अविश्वसनीय भावना दिखाएं। 

ऋषभ पंत इस भारतीय क्रिकेट टीम के साथ श्रीलंका में हैं। आज भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला गया, जिसमें भारत को 110 रन से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज 0-2 से गंवानी पड़ी। पंत इस सीरीज का हिस्सा थे और आज के मैच में उन्हें मौका मिला, लेकिन वो फ्लॉप रहे। पंत 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें- ओलंपिक के बाद क्रिकेट में भारत को बड़ा झटका, श्रीलंका से 27 साल बाद हारा

Updated 22:39 IST, August 7th 2024