sb.scorecardresearch

Published 16:05 IST, August 7th 2024

विनेश के बाहर होने का इसको हुआ सबसे ज्यादा फायदा, ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ना पड़ता; अब चांदी पक्की

पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने का पूरे भारत को दुख है, लेकिन इसका एक खिलाड़ी को बहुत फायदा हुआ है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
guzman lopez of cuba  enter in final after vinesh phogat disqualify in paris olympics
विनेश के बाहर होने का इसको हुआ सबसे ज्यादा फायदा | Image: PTI

Paris Olympics 2024: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से अब तक की सबसे बुरी खबर आई है। गोल्ड मेडल (Gold Medal) लाने से महज एक कदम दूर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) बाहर हो गईं हैं। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (Vinesh Phogat) ने विनेश को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया। 

IOC की अनुशासनात्मक कमेटी की ओर से बुधवार को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से ठीक पहले विनेश (Vinesh) को डिस्क्वालीफाई कर दिया है। भारत की स्टार पहलवान विनेश के बाहर होने से सबसे ज्यादा फायदा क्यूबा की पहलवान गुजमैन लोपेज को हुआ है, जो विनेश की जगह फाइनल खेलेंगी। 

Image

बड़ी बात ये है कि क्यूबा की ये पहलवान पहले रेपचेज राउंड में खेलने वाली थी और वहां जीत के बाद वो ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) मैच के लिए क्वालीफाई करती, जहां उसे ब्रॉन्ज के लिए भी लड़ना पड़ता, लेकिन अब इस पहलवान की चांदी पक्की हो गई है, क्योंकि वो अगर फाइनल में सारा हिल्डेब्रांट से हार भी जाती हैं तो फिर भी सिल्वर मेडल जीत जाएंगी, जबकि विनेश (Vinesh) फाइनल में पहुंचने के बावजूद सिर्फ एक चूक की वजह से खाली हाथ लौटेंगी। 

बता दें कि विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमैन लोपेज को 7-5 से हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले विनेश ने राउंड ऑफ 16 में दुनिया की नंबर-1 पहलवान जापान युई सुसाकी को धूल चटाई थी। 

वजन घटाने के लिए विनेश ने की जीतोड़ मेहनत

भारतीय ओलंपिक दल की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर बयान जारी किया गया है, जिसमें पूरी डिटेल के साथ समझाने की कोशिश की गई है। भारतीय ओलंपिक दल के एक सदस्य के मुताबिक विनेश ने कल रात अपने सेमीफाइनल मुकाबले के बाद वेट को कंट्रोल में रखने के लिए कड़ी मेहनत की। उनके कोचों और सपोर्ट स्टाफ ने पूरी मदद की। विनेश ने न खाना खाया और न पानी पिया। यहां कि उन्होंने बाल काटे और खून भी निकाला, लेकिन ये काम नहीं आया। 

सेमीफाइनल मैच के बाद कल रात विनेश का वजन 52.7 किग्रा था। वो एक मिनट भी नहीं सोईं, एक घूंट पानी भी नहीं पिया। वो सारी रात रनिंग करती रहीं। वो 50.1 किग्रा पर आ गईं, लेकिन अतिरिक्त 100 ग्राम को कम करने के लिए उन्हें समय नहीं मिला।  

ये भी पढ़ें- BREAKING: विनेश फोगाट के गांव पहुंचे CM भगवंत मान, परिवार का बढ़ाया हौसला

Updated 16:05 IST, August 7th 2024