Published 07:44 IST, August 12th 2024
Paris Olympics 2024 का समापन, मनु-श्रीजेश ने लहराया तिरंगा, टॉम क्रूज ने बांधा समा, जानें खास बातें
Paris Olympics Closing Ceremony 2024: रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से स्टार महिला शूटर मनु भाकर और हॉकी टीम के महान गोलकीपर श्रीजेश ध्वजवाहक रहे।
Advertisement
Paris Olympics Closing Ceremony 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है। रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से स्टार महिला शूटर मनु भाकर और हॉकी टीम के महान गोलकीपर श्रीजेश ध्वजवाहक रहे। 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक चले खेलों के महाकुंभ में 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया। पेरिस ओलंपिक 2024 के मेडल टैली की बात करें तो अमेरिका शिखर पर रहा। चीन और जापान ने दूसरे और तीसरे स्थान पर रहकर अपना अभियान खत्म किया।
पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग में दो कांस्य पदक जीतने वाली महिला एथलीट मनु भाकर और हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले स्टार गोल कीपर श्रीजेश ने भारत का झंडा लहराया। ओलंपिक 2024 में भारत की झोली में कुल 6 मेडल आए, जिसमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है।
क्लोजिंग सेरेमनी में क्या रहा खास?
सोमवार को ओलंपिक 2024 के लिए 'सीन-नेशनल' पेरिस की बोली 'औ रिवॉयर' के रूप में स्मारकीय स्टेड डी फ्रांस को एक कॉन्सर्ट हॉल में बदल दिया गया था। पेरिस द्वारा ग्रीष्मकालीन खेलों 2028 के मेजबान लॉस एंजिल्स को ओलंपिक बैटन सौंपने के बाद हॉलीवुड के दिग्गज टॉम क्रूज स्टेड डी फ्रांस से नीचे चले गए। पेरिस ओलंपिक के हॉलीवुड समापन के लिए 80,000 सीटों वाली छत खचाखच भरी हुई थी। ए-लिस्टर्स बिली इलिश, रेड हॉट चिली पेपर्स, डॉ. ड्रे और स्नूप डॉग ने ओलंपिक खेलों के एलए हैंडओवर के दौरान समापन समारोह में मुख्य भूमिका निभाई।
हॉलीवुड के स्टार एक्टर टॉम क्रूज को पेरिस से लॉस एंजिल्स तक ग्रीष्मकालीन खेलों के दौरान शानदार स्टंट सीक्वेंस करने के लिए कहा गया था। पारंपरिक भाव में ओलंपिक ध्वज को एक शहर से दूसरे शहर में सौंपना शामिल था। लगभग 160 फुट नीचे उतरने के बाद क्रूज़ ने गर्व से झूमते हुए एथलीटों को हाई-फाइव किया। इसके बाद मशहूर अभिनेता ने एलए मेयर करेन बैस से अमेरिकी ध्वज लिया, जिनके साथ सिमोन बाइल्स भी थीं।
पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाला टॉप 5 देश
पेरिस ओलंपिक 2024 में अमेरिका के नाम सबसे ज्यादा मेडल रहा। यूएसए ने 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 126 मेडल जीते। दूसरे नंबर पर चीन रहा जिसने 40 स्वर्ण, 27 रजत और 24 कांस्य पदक अपने नाम किए। जापान तीसरे नंबर पर रहा जिसने 20 गोल्ड मेडल, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 45 मेडल हासिल किए। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और 5वें पर मेजबान फ्रांस रहा।
कैसा रहा भारत का सफर?
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के सफर की बात करें तो मेडल जीतने की शुरुआत महिला शूटर मनु भाकर ने किया और अंत 21 साल के पुरुष रेसलर अमन सहरावत ने। भारत ने कुल 6 मेडल अपने नाम किए जिसमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है।
पेरिस ओलंपिक में भारत के पदकवीर
मनु भाकर (शूटिंग)
मनु भाकर और सरबजोत सिंह (शूटिंग)
स्वप्निल कुसाले (शूटिंग)
पुरुष टीम (हॉकी)
नीरज चोपड़ा (भालाफेंक)
अमन सहरावत (कुश्ती)
07:44 IST, August 12th 2024