Published 15:46 IST, July 27th 2024
BREAKING: चीन ने जीता पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड मेडल, इस खेल में मिला सोना
पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला गोल्ड मेडल चीन ने जीता है। चीन ने शूटिंग में कोरिया को हराकर 2024 ओलंपिक खेलों का पहला गोल्ड अपने नाम किया है।
Advertisement
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से बड़ी खबर आ रही है। 2024 ओलंपिक खेलों का पहला गोल्ड चीन के नाम रहा है। चीन (China) ने शनिवार को पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल जीता है।
चीन ने पेरिस 2024 खेलों का पहला स्वर्ण पदक शूटिंग में जीता है। चीन ने चेटेउरौक्स में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम फाइनल में कोरिया को 16-12 से हराया। हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ की चीनी जोड़ी पहले दौर में हारने के बाद किम जिहयोन और पार्क हाजुन की कोरियाई जोड़ी से आगे रही और फिर लीड बरकरार रखी और इस तरह ने जीत हासिल की और पहला गोल्ड अपने नाम किया।
चीन के नाम दूसरा गोल्ड
अभी हम चीन के पहले गोल्ड की खबर लिख रहे थे कि चीन के पेरिस ओलंपिक में दूसरा गोल्ड मेडल जीतने की खबर आ गई है। जी हां चीन ने ये दूसरा गोल्ड मेडल डाइविंग यानि गोताखोरी में जीता है।
महिलाओं की सिंक्रोनाइज्ड थ्री मीटर स्प्रिंगबोर्ड फाइनल में चांग यानि और चेन यिवेन की चीनी जोड़ी ने अमेरिका और ग्रेट ब्रिटेन को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। चीनी जोड़ी ने फाइनल में 337.68 अंक हासिल किए, जबकि अमेरिका और ग्रेट ब्रिटेन को क्रमश: 314.64 और 302.28 प्वॉइंट्स मिले।
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 में हिस्सा ले रही रिफ्यूजी टीम, न अपना झंडा न नाम; जानें पूरा इतिहास
15:35 IST, July 27th 2024