sb.scorecardresearch

Published 21:31 IST, August 13th 2024

BREAKING: विनेश फोगाट को सिल्वर के लिए करना होगा इंतजार, 140 करोड़ भारतीयों की बढ़ी धड़कनें लेकिन...

BREAKING: विनेश फोगाट को सिल्वर के लिए करना होगा इंतजार, CAS 16 अगस्त को सुनाएगी फैसला।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat
Vinesh Phogat | Image: AP

BREAKING: भारत की बेटी विनेश फोगाट कुश्ती में सिल्वर मेडल के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। पहले विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल वाली अपील पर 13 अगस्त को फैसला आना था लेकिन अब 16 अगस्त को इस मामले पर CAS अपना फैसला सुनाएगी।  

विनेश को पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। भारतीय रेसलर विनेश ने इसको लेकर सीएएस में अपील की थी। विनेश की मांग है कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए। 

क्या है पूरा मामला?

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट 50 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंच गई थी। लेकिन मैच से पहले जब उनका वजन किया गया तो वो 100 ग्राम ओवर वेट निकली। जिसके चलते उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। विनेश ने जिस क्यूबा की जिस रेसलर को सेमीफाइनल में हराया था, वो फाइनल में विनेश की जगह खेलीं। हालांकि, वह फाइनल हार गई और अमेरिका की महिला पहलवान ने गोल्ड मेडल जीता। डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (कैस) में अपील दाखिल की थी। 

तीसरी बार विनेश को लगा झटका

ये पहला मौका नहीं है जब विनेश फोगाट को ओलंपिक में झटका लगा हो। इससे पहले 2016 में रियो ओलंपिक्स में जब विनेश ने डेब्यू किया था तो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में घुटने की चोट के कारण उनकी मेडल की उम्मीद टूट गई थी। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में वे 53 किलोग्राम वर्ग में हार गईं थी और पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें फाइनल से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics: क्या भारत का दूसरा सिल्वर मेडल तय है? जानिए विनेश फोगाट मामले में कब आएगा फैसला? | Republic Bharat

Updated 22:14 IST, August 13th 2024