sb.scorecardresearch

Published 15:47 IST, August 16th 2024

विनेश फोगाट 100 ग्राम, ये गोल्ड मेडलिस्ट तो 50 ग्राम से ही हो गया था ओलंपिक से बाहर; लेकिन CAS…

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पर 100 ग्राम बहुत भारी पड़ गया, लेकिन क्या आपको पता है कि एक गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान तो महज 50 ग्राम से ही ओलंपिक से बाहर हो गया था।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
vinesh phogat 100 grams but this gold medalist wrestler out of olympics by just 50 grams
ये गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान 50 ग्राम से हुआ था ओलंपिक से बाहर | Image: X

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympics) में भारत इस बार 6 मेडल जीत पाया है, जिसमें एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं। गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इस बार गोल्ड जीतने से चूक गए, क्योंकि वो दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन नीरज के अलावा इस बार एक और एथलीट गोल्ड का दावेदार लग रहा था, जिसका नाम विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) है। 

भारत की ये स्टार पहलवान गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने से महज एक कदम दूर थीं। राउंड ऑफ 16, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल, विनेश (Vinesh) लगातार तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंचीं थीं। यहां तक कि राउंड ऑफ 16 में तो विनेश (Vinesh) ने दुनिया की नंबर-1 पहलवान जापान (Japan) की यूई सुसाकी को हराया था, जो विनेश से हारने से पहले इंटरनेशनल लेवल पर एक भी मैच नहीं हारीं थीं। सेमीफाइनल जीत तक सबकुछ ठीक था, लेकिन फाइनल से ठीक पहले विनेश समेत 140 करोड़ देशवासियों पर ऐसा पहाड़ टूटा कि सबके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। 

100 ग्राम ज्यादा होने से विनेश अयोग्य करार

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल यानि गोल्ड मेडल (Gold Medal) मैच से पहले हुए वजन (वेट इन) में 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अयोग्य घोषित कर दिया था। दरअसल विनेश (Vinesh) 50 किलो से महज 100 ग्राम ज्यादा पाईं गईं थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 100 ग्राम वजन एक साबुन की टिकिया के बराबर होता है।

IOC के इस फैसले के बाद विनेश (Vinesh) फाइनल से बाहर हो गईं थीं, लेकिन विनेश ने उन्हें अयोग्य करार देने के इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के फैसले को चुनौती दी थी। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (CAS) में उन्हें गोल्ड मेडल मैच में लड़ने या फिर संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग थी, लेकिन 14 अगस्त को CAS का एक ऑर्डर सामने आया, जिसमें विनेश की याचिका को खारिज कर दिया गया। ये फैसले के ऑपरेटिव भाग था, विस्तृत ऑर्डर आज जारी होगा। 

ये जापानी पहलवान 50 ग्राम की वजह से हुआ बाहर

ये तो रही विनेश की बात, लेकिन हम आपको अब एक ऐसे पहलवान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महज 50 ग्राम की वजह से ही ओलंपिक से बाहर हो गया था। ये पहलवान 2024 पेरिस ओलंपिक का गोल्ड मेडलिस्ट जापान का री हिगुची है।

28 साल के इस जापानी पहलवान को 2020 टोक्यो ओलंपिक से पहले हुए एशियन ओलंपिक क्वालीफायर में अपनी कैटेगिरी से 50 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। नतीजतन वो 2020 टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाया था, लेकिन हिगुची ने इस मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (CAS) का रुख नहीं किया था। हिगुची ने नियमों के तहत सुनाए गए फैसले को माना था, हालांकि हिगुची ने विनेश का दर्द समझा है। हिगुची ने कुछ दिन पहले दिए बयान में कहा था- 

मैं आपका दर्द सबसे अच्छी तरह समझता हूं। वही 50 ग्राम। आपके आसपास कौन क्या कह रहा है, इसकी चिंता मत करो। जीवन चलता रहता है। असफलताओं से उठना सबसे खूबसूरत चीज है।

इस जापानी रेसलर ने हालांकि ये भी कहा कि नियम उन्हें विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील का सपोर्ट करने की इजाजत नहीं देते हैं। री हिगुची ने 2024 पेरिस ओलंपिक में मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत को 10-0 से तकनीकी श्रेष्ठता से हराया था। 

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना ने इस ओलंपिक एथलीट को घर जाकर किया सम्मानित, मेडल से चूकीं, लेकिन दिल जीतने से नहीं

Updated 16:01 IST, August 16th 2024