Published 13:57 IST, August 16th 2024
'मेडल खरीद लेना 15 रुपये में...' विनेश फोगाट का दिल टूटने के बाद ये क्या बोल गए बजरंग पूनिया?
Bajrang Punia on Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को CAS से झटका लगने के बाद बजरंग पूनिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मेडल 15 रुपये में खरीदने की बात कही है।
Bajrang Punia on Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल तक का सफर तय करने के बावजूद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के हाथ मेडल नहीं आ सका। गोल्ड मेडल मैच से पहले अत्यधिक वजन होने के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। दिल और सपना टूटने के बाद विनेश ने CAS के सामने सिल्वर मेडल देने की अपील की लेकिन यहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। कोर्ट ऑफ अरबिटेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) के इस फैसले के बाद 140 करोड़ भारतीयों को करारा झटका लगा। इस बीच भारतीय पहलवान बजरंज पूनिया ने एक ऐसा बयान दिया जिसपर बवाल मचा है।
ओलंपिक पदक विजेता लगातार विनेश फोगाट मामले में अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वो महिला पहलवान के समर्थन में तो हैं ही लेकिन इसके साथ ही पूरे मामले को पुराने विवाद से जोड़कर बड़ा बयान दे रहे हैं। बता दें कि पिछले साल विनेश फोगाट सहित कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उस समय पहलवानों ने अपना मेडल गंगा में फेंकने की बात कही थी। अब बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर ऐसी बात कही है जिसके कारण बवाल मचा हुआ है।
मेडल खरीद लेना 15-15 रुपये में: बजरंग पूनिया
अर्जुन पुरस्कार विजेता बजरंग पूनिया ने CAS के फैसले के बाद अपने X अकाउंट पर लिखा, ''माना पदक छीना गया तुम्हारा इस अंधकार में, हीरे की तरह चमक रही हो आज पूरे संसार में। विश्व विजेता हिंदुस्तान की आन बान शान। रूस्तम ए हिंद विनेश फोगाट आप देश के कोहिनूर हैं। पूरे विश्व में विनेश फौगाट विनेश फौगाट हो रही हैं। जिनको मैडल चाहिए। खरीद लेना 15-15 रू में।''
बजरंग पूनिया ने मेडल खरीद लेना 15-15 रू में वाली बात बोलकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ''भाई क्यों राजनीति कर रहे हो किसने पदक छीन लिया अगर तुम्हें चुनाव लड़ना है तो विनेश के कंधों पर बंदूक रखकर क्यों लड़ रहे हो डायरेक्ट चुनाव में आइये।''
बता दें कि पिछले साल बृजभूषण सिंह पर कड़ा एक्शन लेने की मांग करते हुए बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई पहलवानों ने मेडल गंगा में बहाने की बात की थी। हालांकि, पेरिस ओलंपिक में विनेश के प्रदर्शन से पूरा देश उनपर गर्व कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत की और इस दौरान विनेश फोगाट की जमकर तारीफ की।
Updated 13:57 IST, August 16th 2024