sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 19:09 IST, July 29th 2024

Paris Olympics में दिख रहा एशियाई देशों का दबदबा, अमेरिका-इंग्लैंड को दी धोबी पछाड़; मेडल टैली

फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का हर कोई लुत्फ उठा रहा है। इन खेलों में अब तक एशियाई देशों का दबदबा देखने को मिला है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
asian countries dominance in paris olympics 2024 see medal tally
पेरिस ओलंपिक में दिख रहा एशियाई देशों का दबदबा | Image: AP
Advertisement

Paris Olympics 2024 का जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। खेलों के इस महाकुंभ को शुरू हुए 4 दिन हो गए हैं। इन 4 दिनों में खेल प्रेमियों को बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं।

इस दौरान भारत को भी यादगार पल मिला, जब मनु भाकर ने शूटिंग में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता, लेकिन आपको बता दें कि अब पेरिस ओलंपिक में एशियाई देशों का दबदबा देखने को मिल रहा है। भारत ने बेशक अब तक 1 ही मेडल जीता हो, लेकिन बाकी एशियाई देशों ने अपना वर्चस्व बना रखा है। 

चीन, जापान और कोरिया ने मिलकर अमेरिका, इंग्लैंड और बाकी यूरोपीय देशों को धोबी-पछाड़ दी है। आइए आपको मेडल टैली के जरिए इन एशियाई देशों का दबदबा दिखाते हैं। 

पेरिस ओलंपिक मेडल टैली (29 जुलाई शाम 7 बजे तक)

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 की मेडल टैली में इस वक्त चीन, जापान और कोरिया का दबदबा दिख रहा है। चीन 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पहले, जापान 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज के साथ दूसरे और कोरिया 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज के साथ कुल 7 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर है। 

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत बाकी यूरोपीय देशों की बात करें तो अमेरिका पांचवें नंबर पर मौजूद है। अमेरिका ने अब तक 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। अमेरिका के कुल पदकों की संख्या तो ज्यादा है, लेकिन वो गोल्ड के मामले में चीन, जापान और कोरिया से पीछे है। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 4 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं। मेजबान फ्रांस ने अब तक 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और वो छठे नंबर पर है। ग्रेट ब्रिटेन यानि इंग्लैंड अब तक महज एक ही गोल्ड जीत पाया है। उसने 3 रजत और 2 कांस्य पदक जीते हैं, हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि आने वाले दिनों में पदक तालिका में बदलाव होगा, क्योंकि अभी काफी इवेंट बाकी हैं और अमेरिका और बाकी यूरोपीय देशों के ऊपर आने की उम्मीद है।  

भारत की बात करें तो 22वें नंबर पर है। भारत ने 2024 पेरिस ओलंपिक में अब तक सिर्फ एक पदक जीता है और वो शूटिंग में आया था। युवा निशानेबाज मनु भाकर ने महिला शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 

ये भी पढ़ें- IPL में डेब्यू करेगा अमेरिका का ये धाकड़ खिलाड़ी, T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए बना था काल

19:09 IST, July 29th 2024