Published 17:36 IST, August 10th 2024
Paris Olympics: आनंद महिंद्रा 100 साल की इस एथलीट के हुए मुरीद, नजर पड़ते ही बोले- मोर पावरफुल...
पेरिस ओलंपिक के बीच आनंद महिंद्रा एक 100 साल की तैराक के मुरीद हो गए हैं। आनंद महिंद्रा ने इस तैराक की जमकर तारीफ की है।
Paris Olympics 2024: खेलों का महाकुंभ ओलंपिक (Olympics) अपने समापन की ओर है। पूरी दुनिया ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) का जमकर लुत्फ उठाया। जबरदस्त इवेंट देखने को मिले। एक से बढ़कर एक युवा सितारों और दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया, लेकिन भारत के मशहूर और दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) 100 साल की एक तैराक के मुरीद हो गए हैं।
2024 पेरिस ओलंपिक (2024 Paris Olympics) का आज 15वां दिन है। कल खेलों का समापन हो जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक का अंत होगा। भारत का भी आज अभियान समाप्त हो गया है। युवा पहलवान रीतिका हुड्डा ने मेडल की एक उम्मीद जगाई थी, लेकिन वो क्वार्टर फाइनल में हार गईं। कल अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और इससे पहले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल जीता था।
बता दें कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एक खेल प्रेमी हैं। वो लगातार भारतीय एथलीटों का हौसला बढ़ाते रहते हैं, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के अरशद नदीम की भी जमकर तारीफ की थी, जो गोल्ड जीते थे। मगर अब आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एक 100 साल की तैराक के फैन बन गए हैं। सोशल मीडिया पर इस स्विमर पर नजर पड़ते ही आनंद महिंद्रा से रहा नहीं गया और उसका वीडियो शेयर करते हुए बड़ी बात बोल दी।
बेट्टी ब्रुसेल की जमकर की तारीफ
दरअसल आनंद महिंद्रा ने कनाडा की 100 वर्षीय तैराक बेट्टी ब्रुसेल का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आनंद महिंद्रा ने इस स्विमर के जज्बे की दाद दी है और इसके फैन बन गए हैं। आनंद महिंद्रा ने इस तैराक के जरिए लोगों, खासतौर पर जो उम्र की सीमा में बंधकर अपने सपनों को मार देते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने की कोशिश की है। आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट में लिखा-
हमने पेरिस में युवा, शक्तिशाली खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा करते हुए देखकर आनंद लिया है, लेकिन यहां 99 साल की उम्र में बेट्टी ब्रुसेल हैं। जैसे कि पेरिस में ओलंपिक खेल समाप्त हो रहे हैं, ये क्लिप हमें याद दिलाता है कि आजीवन मन में ओलंपिक का ख्याल रखना काफी शक्तिशाली है।
आनंद महिंद्रा का कहना ये है कि उम्र चाहे कुछ भी, लेकिन अगर आपका जज्बा लाजवाब है तो आप किसी भी उम्र में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। 99-100 साल की उम्र में जहां कोई बेड से उठने तक की हिम्मत नहीं कर पाता, उस उम्र में कनाडा की इस तैराक ने तीन विश्व रिकॉर्ड तोड़े हैं।
आपको बता दें कि ब्रुसेल अब 100 साल की हो गईं हैं। जुलाई में उनका 100वां जन्मदिन थी। उनका ये जो वीडियो है वो कुछ महीने पहले का है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रुसेल 100 साल की उम्र में भी बेट्टी ब्रुसेल हफ्ते में दो दिन स्विमिंग ट्रेनिंग करती हैं। एलिजाबेथ मार्गरेट ब्रुसेल का जन्म 1924 में हॉलैंड में हुआ था। वो 1959 तक एम्स्टर्डम में पली-बढ़ीं, लेकिन फिर अपने परिवार के बाकी सदस्यों से मिलने के लिए कनाडा चली गईं, जो पहले 1951 में वहां चले गए थे और वहीं बस गईं।
ये भी पढ़ें- BREAKING: पेरिस ओलंपिक में सातवें मेडल से चूका भारत, पहलवान रीतिका क्वार्टर फाइनल में हारीं
Updated 17:36 IST, August 10th 2024