sb.scorecardresearch

Published 08:56 IST, August 12th 2024

अब विनेश फोगाट को सिल्वर मिलना तय! CAS का बड़ा फैसला, अमेरिकी एथलीट से छिना मेडल, जानें वजह

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट मामले के बीच कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने रोमानियाई टीम के पक्ष में एक बड़ा फैसला सुनाया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
amid vinesh phogat case cas give justice to romania gymnast
amid vinesh phogat case cas give justice to romania gymnast | Image: IANS

Vinesh Phogat Silver Medal Controversy: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है। भारत की झोली में कुल 6 मेडल आए लेकिन उम्मीद है जल्द इसमें एक और पदक शामिल हो जाएगा। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में फाइनल तक का सफर तो तय किया, लेकिन गोल्ड मेडल मैच से पहले उन्हें और 140 करोड़ भारतीयों को करारा झटका लगा। विनेश को 50 किलो से अधिक वजन होने के चलते डिसक्वालीफाई कर दिया गया।

इसके बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) से उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल देने की गुहार लगाई क्योंकि उन्होंने फाइनल तक का सफर बिल्कुल फेयर तरीके से किया था। इस मामले पर सुनवाई जारी है और जल्द फैसला आ सकता है। इससे पहले भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर है क्योंकि इस खबर ने उम्मीद की एक किरण दिखाई है।

अमेरिकी एथलीट से छिना ब्रॉन्ज मेडल

विनेश फोगाट मामले के बीच कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने रोमानियाई टीम के पक्ष में एक बड़ा फैसला सुनाया है, जिसमें अमेरिकी जिमनास्ट जॉर्डन चिल्स को अपना कांस्य पदक वापस करने का आदेश दिया है। यह निर्णय तब आया जब अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (FIG) ने शुरुआत में चिल्स के स्कोर को संशोधित किया था, जिससे उसके कोचों की अपील के बाद उन्हें पांचवें से तीसरे स्थान पर धकेल दिया गया था। हालांकि, रोमानियाई टीम ने इस नतीजे का विरोध करते हुए तर्क दिया कि अमेरिकी टीम की अपील चार सेकंड देर से दायर की गई थी।

इस मामले में जांच करने के बाद CAS ने रोमानिया के पक्ष में फैसला सुनाते हुए अमेरिकी जिमनास्ट जॉर्डन चिल्स से ब्रॉन्ज मेडल छिन लिया है। अब ये पदक रोमानिया के एथलीट बारबोसु को मिला है वहीं चिल्स इस इवेंट में 5वें नंबर पर खिसक गई हैं।

विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल?

CAS के इस फैसले से इस बात की सकारात्मक उम्मीद बढ़ी है कि भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ भी इंसाफ होगा और उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा। हालांकि, दोनों मामले बिल्कुल अलग-अलग हैं। इस केस में अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ को अपने स्वयं के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया था और इसके बाद जांच कर इसे बदला गया है। वहीं विनेश फोगाट की बात करें तो उन्हें कुश्ती की देखरेख करने वाले अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने नियमों के अनुसार उन्हें अयोग्य घोषित किया था। विनेश फोगाट खेल पंचाट से सिल्वर मेडल की मांग कर रही हैं क्योंकि उन्होंने तय वजन सीमा में रहकर सेमीफाइनल में जीत हासिल की थी। 

इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 का समापन, मनु-श्रीजेश ने लहराया तिरंगा, टॉम क्रूज ने बांधा समा, जानें खास बातें

Updated 08:56 IST, August 12th 2024