Published 17:30 IST, August 13th 2024
'अभी तो माल इकट्ठा करना है...', ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद अरशद नदीम का मजेदार बयान वायरल
अरशद नदीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रिपोर्टर नदीम से पूछती है कि अब आगे का क्या प्लान है? नदीम का जवाब सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
Arshad Nadeem Viral Video: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में जेवेलिन थ्रो (Javelin Throw) मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के अरशद नदीम इन दिनों न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ओलंपिक गेम में गोल्ड (GOLD) मेडल जीत कर पाकिस्तान वापसी करने पर अरशद नदीम का भव्य स्वागत हो रहा है।
इस बीच अरशद नदीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला रिपोर्टर नदीम से पूछती है कि अब आगे का क्या प्लान है? इस सवाल के जवाब में अरशद जो बोलते हैं उसे सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी। आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में जेवेलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले स्थान पर थे और भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) दूसरे स्थान पर रहे।
अरशद नदीम का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में जब महिला रिपोर्टर अरशद से पूछती है कि, अब आगे क्या प्लान है? इस सवाल पर अरशद जो जवाब देते हैं, उसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस सवाल पर अरशद कहते हैं, "अभी तो पहले माल इकट्ठा करना है..फिर देखेंगे आगे क्या करना है। मेरी ख्वाहिश है कि मैं अपने माता-पिता, बच्चे और वाइफ के साथ हज की यात्रा पर जाना चाहता हूं, देखते हैं ये कब हो पाता है।"
नीरज चोपड़ा को मिला सिल्वर मेडल
बात करें पेरिस ओलंपिक में जेवेलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले की तो नीरज चोपड़ा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 89.45 मीटर का थ्रो किया। नीरज दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल अपने नाम कर पाए। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अरशद ने ओलंपिक में पाकिस्तान को पहली बार व्यक्तिगत गोल्ड मेडल दिलाया।
गोल्ड मेडल जीतकर जब नदीम पाकिस्तान लौटे तो उनके देश में भव्य स्वागत किया गया। अरशद और नीरज की मां ने मुकाबले के शानदार खेल भावना पेश की। पाकिस्तान वापसी के बाद नदीम ने कहा कि, "यह मेडल केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे पाकिस्तान की जीत है। उन्होंने कहा कि वह अपने देश और अपने लोगों के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।"
ये भी पढ़ें- टोक्यो में गोल्ड जीतने वाले शतलर भगत 18 महीने के लिये निलंबित, पैरालंपिक नहीं खेलेंगे | Republic Bharat
Updated 18:06 IST, August 13th 2024