sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 20:22 IST, September 12th 2024

'अब घर में क्या होगा तेरा...', जब PM मोदी ने लिए भारतीय एथलीट के मजे तो लगने लगे ठहाके; मजेदार VIDEO

पेरिस पैरालंपिक से लौटे भारतीय पैरा एथलीटों के साथ PM मोदी ने मुलाकात की है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान एक पैरा एथलीट के साथ मस्तीभरे अंदाज में बात की।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
when pm modi made fun of indian athletes people started laughing
PM मोदी भारतीय पैरा एथलीटों से बात करते हुए | Image: ANI
Advertisement

PM Modi Meets Para Athletes: 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों (Paris Paralympics 2024) में देश का नाम रोशन करके लौटे भारतीय पैरा एथलीटों (Indian Para Athletes) से PM मोदी ने मुलाकात की है। पीएम आवास (PM House) में हुई इस मुलाकात के दौरान दौरान सभी एथलीटों से बात की। 

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister) ने इस दौरान एक भारतीय पैरा एथलीट के साथ मजे लिए। PM ने इस खिलाड़ी के साथ बातचीत करते हुए उससे कहा-

वहां तो तुमने दिन निकाल दिए, अब घर में क्या होगा तेरा। 

ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, हालांकि कहा जा रहा है कि ये कोई पैरा एथलीट नहीं, बल्कि पेरिस पैरालंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पैरा एथलीट सिमरन शर्मा (Simran Sharma) के कोच गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh) हैं। गजेंद्र सिमनर के कोच भी हैं। गजेंद्र ही वो शख्स हैं, जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक के लिए सिमरन और एक अन्य भारतीय पैरा स्प्रिंटर प्रीति पाल को ट्रेनिंग दी थी। तभी प्रधानमंत्री मोदी ने गजेंद्र को छेड़ा और सिमरन से उनके बारे में पूछा। 

PM का यूं खिलाड़ियों के साथ मस्तीभरे अंदाज में बातचीत करना, सबको काफी अच्छा लग रहा है। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा गोल्ड मेडलिस्ट पैरा जेवलिन थ्रोअर नवदीप सिंह से भी काफी मजेदार बातचीत की। PM मोदी ने नवदीप की रील को लेकर उन्हें छेड़ा, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसमें नवदीप ने ‘मां कसम वाली’ कहानी बताई थी। 

बता दें कि पेरिस पैरालंपिक में भारत (India) का अभियान बेहद शानदार रहा है। भारतीय पैरा एथलीटों (Indian Para Athletes) ने खेलों के इस बड़े मंच पर रिकॉर्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 2024 पैरालंपिक खेलों (Paris Paralympics 2024) की समाप्ति के बाद सभी एथलीट भारत (India) लौट आए हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनसे मुलाकात की है। 

ये भी पढ़ें- क्रिकेट में पहले नहीं देखा होगा ऐसा 'ब्लंडर', बल्ले के साइज पर हुआ बवाल; लगा बैन और जुर्माना

19:06 IST, September 12th 2024