sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:26 IST, September 1st 2024

Paris Paralympics: PM मोदी ने पदक विजेताओं से की बात, कहा- आपके प्रदर्शन से देश गौरवान्वित हुआ

पेरिस पैरालंपिक में पदक वीरों से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Paris Paralympics:  PM Modi talked to medal winners
Paris Paralympics: PM Modi talked to medal winners | Image: ANI/ X

Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। खिलाड़ी भारी की झोली में लगातार मेडल लेकर आ रही है। पदक वीरों से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पैरालंपिक खेलों में अब तक पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से फोन पर बात की। इनमें मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस शामिल हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने अवनि लेखरा को खेलों में उनके अन्य प्रयासों में भी सफलता की कामना की - वे पैरालंपिक में एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने के कारण फोन पर बात नहीं कर पाईं।

पैरालंपिक में प्रीति पाल का कमाल

पैरालंपिक 2024 में प्रीति ने महिलाओं की टी35 100 मीटर रेस में अपना बेस्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही वो पैरालंपिक ट्रैक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं। 21 साल की प्रीति पाल ने पैरालंपिक 2024 में ऐतिहासिक दौड़ लगाकर भारत की झोली में मेडल और खुशियां भर दी।

प्रीति पाल की उपलब्धियां

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024- कांस्य पदक
एशियन पैरा गेम्स 2022-2023 - चौथा स्थान
इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2024- 2 स्वर्ण पदक
राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 - 2 स्वर्ण पदक

पैरालंपिक गेम्स देखकर मिली प्रेरणा

17 साल की उम्र में जब प्रीति पाल ने सोशल मीडिया पर पैरालंपिक गेम्स देखे तो उनका नजरिया बदलने लगा। वो प्रेरित हुईं और उन्हें एहसास हुआ कि वो भी अपने सपनों को साकार कर सकती है। सुधार करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर, उन्होंने स्टेडियम में अभ्यास करना शुरू कर दिया, लेकिन वित्तीय बाधाओं के कारण प्रीति के लिए परिवहन का खर्च उठाना मुश्किल था। उनका जीवन तब बदल गया जब उनकी मुलाकात पैरालंपिक एथलीट फातिमा खातून से हुई, जिन्होंने उन्हें पैरा-एथलेटिक्स से परिचित कराया। फातिमा के समर्थन से, प्रीति ने 2018 में राज्य पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लिया और फिर कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उनकी कड़ी मेहनत तब सफल हुई जब उन्होंने एशियाई पैरा गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई किया, जहां वो 100 मीटर और 200 मीटर दोनों स्प्रिंट में चौथे स्थान पर रहीं।

इसे भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक 2024 से बड़ी खबर,बैडमिंटन खिलाड़ी मनदीप कौर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
 

अपडेटेड 18:39 IST, September 1st 2024