sb.scorecardresearch

Published 10:42 IST, September 6th 2024

Paris Paralympics: 33 सेकेंड में कपिल परमार ने किया करिश्मा! इस खेल में पहली बार आया मेडल

Paralympics 2024 Kapil Parmar: कपिल परमार पैरालंपिक में जूडो में मेडल लाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पैरालंपिक 2024 में भारत ने 25वां मेडल जीता।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Kapil Parmar
Kapil Parmar | Image: Paralympics.org

Paris Paralympics 2024 Kapil Parmar Judo: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार भारत की झोली में 20 से ज्यादा मेडल आ चुके हैं और सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड टूट चुका है। पैरालंपिक 2024 के सातवें दिन भारतीय एथलीट कपिल परमार ने जूडो में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने महज 33 सेकेंड में ब्राजील के खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया और सनसनी मचा दी।

कपिल परमार पैरालंपिक में जूडो में मेडल लाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारत की झोली में 25वां मेडल डालकर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। कपिल ने ब्राजील के एलिएस्टन डिओलिवेरा को 10-0 से हराया और महज 33 सेकेंड में मुकाबला जीतकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

जूडो में कपिल परमार ने रचा इतिहास

कपिल परमार का पैरालंपिक में मेडल जीतने तक का सफर आसान नहीं रहा है। बचपन में करेंट लगने वी वजह से उनकी आंखों की रौशनी धीरे-धीरे चली गई थी। आंखों से कम दिखने के बावजूद उन्होंने जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की और अब पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। कपिल परमार ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेनेजुएला के मार्कोस ब्लांको को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी। इसके बाद उनके गोल्ड जीतने की उम्मीद बढ़ी थी लेकिन सेमीफाइनल में ईरान के जुडोका बनिताबा खोर्रम में कपिल को 10-0 से हराया था।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूडो में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर कपिल परमार को बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''एक बहुत ही यादगार खेल प्रदर्शन और एक विशेष पदक। कपिल परमार को बधाई, क्योंकि वह पैरालिंपिक में जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की 60 किग्रा जे1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई! उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

कपिल परमार की कहानी

बता दें कि कपिल परमार मध्य प्रदेश के छोटे से गांव शिवोर के रहने वाले हैं। बचपन में जब वो खेतों में खेल रहे थे तो उनके साथ एक जीवन-परिवर्तनकारी दुर्घटना हुई। कपिल ने गलती से पानी के पंप को छू लिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गंभीर बिजली का झटका लगा। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसा के बाद धीरे-धीरे उनकी आंखों की रौशनी चली गई।

इसे भी पढ़ें: BCCI ने दी थी सजा फिर भी नहीं सुधर रहा ये गेंदबाज, विकेट लेने के बाद किया कुछ ऐसा, मचा बवाल!

Updated 10:42 IST, September 6th 2024